Jan 06, 2026
कभी इंसान की सबसे बड़ी चुनौती जिंदा रहना थी, फिर आई औद्योगिक क्रांति, उसके बाद स्मार्टफोन और इंटरनेट, और अब दुनिया प्रवेश कर चुकी है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के युग में।
Source: pexels
2026 में जन्म लेने वाले बच्चे 'जनरेशन बीटा (Generation Beta)' कहलाएंगे। ये वह पहली पीढ़ी होगी, जो ऐसी दुनिया में जन्म लेगी जहां मशीनों की बुद्धिमत्ता कोई नई चीज नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत होगी।
Source: pexels
जनरेशन बीटा में वे बच्चे शामिल होंगे जिनका जन्म 2025 से 2039 के बीच होगा। यह पीढ़ी जनरेशन अल्फा के बाद आएगी और पूरी तरह से AI-संचालित समाज में पले-बढ़ेगी।
Source: pexels
इन बच्चों को शायद यह याद भी न रहे कि कभी ऐसा समय था जब AI मौजूद नहीं था, मशीनें इंसानों की तरह सीख नहीं पाती थीं, टेक्नोलॉजी हर फैसले का हिस्सा नहीं थी, और AI इनके लिए बिजली जैसा होगा।
Source: pexels
जैसे आज हमारे लिए बिजली, इंटरनेट या मोबाइल फोन सामान्य बात है, वैसे ही जनरेशन बीटा के लिए AI असिस्टेंट, स्मार्ट घर, ऑटोमेटेड ट्रांसपोर्ट, पर्सनलाइज्ड एजुकेशन सिस्टम, ये सब जीवन का स्वाभाविक हिस्सा होंगे। इनके लिए AI कोई 'टेक्नोलॉजी' नहीं, बल्कि बेसिक यूटिलिटी होगी।
Source: pexels
जनरेशन बीटा की शिक्षा प्रणाली पूरी तरह अलग होगी, जैसे - AI टीचर बच्चों की क्षमता के अनुसार पढ़ाएंगे, किताबों की जगह इंटरैक्टिव डिजिटल लर्निंग, रटने के बजाय क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग पर फोकस।
Source: pexels
माता-पिता भी AI की मदद से बच्चों की सेहत, मानसिक विकास और रुचियों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।
Source: pexels
जनरेशन बीटा को ऐसी दुनिया विरासत में मिलेगी जहां जलवायु परिवर्तन एक बड़ा संकट होगा, संसाधन सीमित होंगे, और सस्टेनेबिलिटी जरूरी होगी। इसलिए यह पीढ़ी इको-अवेयर होगी, रीसाइक्लिंग, ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण इनके मूल संस्कारों का हिस्सा बनेंगे।
Source: pexels
जब ये बच्चे बड़े होंगे, तब कई आज के जॉब्स खत्म हो चुके होंगे, नई नौकरियां AI के साथ मिलकर काम करने की होंगी, इंसान का रोल 'सोचने और निर्णय लेने' का होगा। जनरेशन बीटा के लिए करियर का मतलब सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि इनोवेशन और purpose-driven work होगा।
Source: pexels
जनरेशन बीटा ऐसी पीढ़ी होगी जो टेक्नोलॉजी से डरेगी नहीं, बल्कि उसके साथ बड़ी होगी, जो मशीन और इंसान के बीच संतुलन बनाएगी, और जो भविष्य की दुनिया को नई दिशा देगी।
Source: pexels
क्या आप ग्रिड में छिपा ‘I’ ढूंढ पाएंगे? आपके पास है 9 मिनट का समय