Jan 01, 2025
एयर इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस नौकरी एयर होस्टेस की मानी जाती है।
Source: pexels
हर फ्लाइट में एयर होस्टेस या फ्लाइट स्टीवर्ड के तौर पर ये अपनी सेवाएं देती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि कितनी उम्र में एयर होस्टेस बन सकती हैं।
एयर होस्टेस बनने के लिए कम से कम 17 वर्ष का होना जरूरी है।
वहीं अधिकतम उम्र 26 साल तक की होती है। हालांकि, यह फ्लाइट और देश के नियमों पर निर्भर करता है। कई कंपनियां 30 साल से भी अधिक उम्र वालों को भी हायर करती हैं।
हाईट की बात करें तो एयर होस्टेस बनने के लिए कम से कम 5 फीट 2 इंच या इससे ज्यादा लंबाई होनी चाहिए।
एयर होस्टस एक ग्लैमरस नौकरी है जिसमें लुक्स और अपीयरेंस काफी अधिक मैटर करता है। इसलिए इसमें हाईट के साथ लुक्स भी देखा जाता है।
9 सेकेंड में ढूंढ कर दिखाओ इन फलों के बीच छिपा एक नींबू