एप्पल दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों में से एक है। दुनिया भर में इसके मोबाइल से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर की धूम है।
एप्पल के हर नए प्रोडक्ट की दुनिय भर में खूब डिमांड रहती है।
एप्पल स्मार्ट फोन और लैपटॉप के अलावा कई सारे और टेक गैजेट्स बनाता है जिसमें से एक स्मार्ट वॉच भी है।
लेकिन क्या आपको पता है कि एप्पल स्मार्ट वॉच बनाने वाले स्टीव जॉब्स खुद घड़ी पहनने से बचते थे।
ये जानकर हर किसी को हैरानी होगी कि जिसके कंपनी की स्मार्ट वॉच पूरी दुनिया में घूम मचा रही है वो खुद घड़ी नहीं पहनते थे।
दरअसल, एक बार स्टीव जॉब्स की बेटी ने घड़ी न पहनने को लेकर सवाल किया था।
जिसके जवाब में स्टीव जॉब्स ने कहा था कि, घड़ी पहनने से ऐसा लगता है कि जिंदगी छोटी हो गई है और वो हर पल गुजर रहे सेकेंड्स, मिनट और घंटों को याद नहीं रखना चाहते।
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, घड़ी पहनना या न पहनना हर एक शख्स की अपनी जरूरत हो सकती है। आप किसी को बांध या दबाव नहीं डाल सकते हैं।