Feb 28, 2024

स्टीव जॉब्स ने क्यों नहीं पहनी कभी घड़ी? ये है वजह

Vivek Yadav

एप्पल दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों में से एक है। दुनिया भर में इसके मोबाइल से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर की धूम है।

Source: pexels

एप्पल के हर नए प्रोडक्ट की दुनिय भर में खूब डिमांड रहती है।

Source: pexels

एप्पल स्मार्ट फोन और लैपटॉप के अलावा कई सारे और टेक गैजेट्स बनाता है जिसमें से एक स्मार्ट वॉच भी है।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि एप्पल स्मार्ट वॉच बनाने वाले स्टीव जॉब्स खुद घड़ी पहनने से बचते थे।

Source: @stevejobsok/Insta

ये जानकर हर किसी को हैरानी होगी कि जिसके कंपनी की स्मार्ट वॉच पूरी दुनिया में घूम मचा रही है वो खुद घड़ी नहीं पहनते थे।

दरअसल, एक बार स्टीव जॉब्स की बेटी ने घड़ी न पहनने को लेकर सवाल किया था।

Source: pexels

जिसके जवाब में स्टीव जॉब्स ने कहा था कि, घड़ी पहनने से ऐसा लगता है कि जिंदगी छोटी हो गई है और वो हर पल गुजर रहे सेकेंड्स, मिनट और घंटों को याद नहीं रखना चाहते।

Source: @stevejobsok/Insta

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, घड़ी पहनना या न पहनना हर एक शख्स की अपनी जरूरत हो सकती है। आप किसी को बांध या दबाव नहीं डाल सकते हैं।

Source: @stevejobsok/Insta

सिर्फ रात में ही क्यों होता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, जानें वजह