Apr 13, 2024

कई दिनों तक बिना सोए रह सकते हैं ये जानवर, कुछ के नाम तो चौंका देंगे

Archana Keshri

बुलफ्रॉग लंबे समय तक बिना सोए रह सकता है। वो सो जाने के बजाय आराम करने और ऊर्जा बचाने के लिए अपने शरीर को आराम देते हैं।

Source: pexels

अल्पाइन स्विफ्ट बिना उतरे छह महीने से अधिक समय तक उड़ान भर सकती है। ऐसे में वो बिना सोए इतने लंबे समय तक हवा में रह सकती हैं।

Source: pexels

जिराफ एक रात में केवल 30 मिनट तक की नींद लेते हैं।

Source: pexels

डॉल्फिन एक समय में अपने मस्तिष्क के केवल आधे हिस्से के साथ सोती हैं, जिससे वे सतर्क रह पाती हैं।

Source: pexels

चींटियां दिन भर में थोड़ी-थोड़ी देर की झपकी लेती हैं, कुल मिलाकर प्रति दिन लगभग 250 मिनट की नींद लेती हैं।

Source: pexels

शार्क की कुछ प्रजातियां कभी नहीं सोती हैं, क्योंकि उन्हें सांस लेने के लिए हिलते रहना पड़ता है।

Source: pexels

अफ्रीकी हाथी प्रवास और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के दौरान कई दिनों तक जाग सकते हैं।

Source: pexels

तितलियां कभी नहीं सोती हैं। वो इनके सोने को आराम करना मानते हैं।

Source: pexels

आपके पास है तेज दिमाग और पारखी नजर, तो ढूंढ कर दिखाएं तस्वीर में छिपा फ्रेंच फ्राइज