रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी की तैयारियों के बीच कपल का वेडिंग कार्ड सामने आया है।
वेडिंग कार्ड की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह कार्ड इतना भव्य है कि इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। VVIP को दिए गए इस कार्ड के अंदर चांदी का मंदिर है जिसमें भगवान गणेश, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की सोने की मूर्तियां है।
वहीं दूसरा कार्ड गोल्डन बॉक्स जैसा है। इसमें भी मंदिर को छोटे से बॉक्स के अंदर रखा गया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान विष्णु की तस्वीर है जिनके हृदय में माता लक्ष्मी को दिखाया गया है।
इस कार्ड बॉक्स में आमंत्रण के साथ मेहमानों को एक पाउच में कश्मीर के कलाकारों द्वारा बनाई गई एक दोरुखा पश्मीना शॉल भी दिया गया है। यह शॉल एक तरफ नीला और दूसरी तरफ बैंगनी रंग का है। इस पर बहुत ही खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है।
शॉल बनाने वाले श्रीनगर कश्मीर के गुलाम मोहम्मद बेग ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दोरुखा पश्मीना शॉल टेक्सटाइल वर्ल्ड में लग्जरी और सुंदर कला का बेहतरीन नमूना मानी जाती है। यह शॉल अपनी नाजुक एंब्रॉयडरी के लिए जानी जाती है।
उन्होंने आगे बताया, "इस शॉल में प्रति वर्ग सेंटीमीटर 500 स्टिच होते हैं। हर सिलाई ऐसी होती है कि डिजाइन दोनों तरफ समान दिखाई देता है। इस शॉल को बनाने के लिए न केवल कुशलता बल्कि धीरज और समय की जरूरत होती है।"
गुलाम मोहम्मद बेग ने आगे कहा, "एक मास्टरपीस दोरुखा जामावर शॉल के लिए 2.5 साल से ज्यादा समय लगता है।" कीमत की बात करें तो यह शॉल पर की गई एंब्रॉयडरी से तय होती है।
हल्की एंब्रॉयडरी वाले शॉल की कीमत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये तक है। जबकि हैवी एंब्रॉयडरी वाला शॉल थोड़ा अधिक महंगा होता है।
बता दें, पश्मीना ऊन लद्दाख के ऊंचे इलाकों में पाई जाने वाली चांगथांगी बकरियों से प्राप्त किया जाता है, जो अपनी कोमलता और गर्मी के लिए प्रसिद्ध है। इससे बनी दोरुखा पश्मीना शॉल बहुत मुलायम होती है और ठंड के मौसम में काफी गर्माहट देती है।