गर्मी का मौसम आते ही कूलर-एसी की जरूरत महसूस होने लगती है। ऐसे में AI ने कुछ मजेदार तस्वीरें बनाई है जिसमें लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अजीबो-गरीब उपाय कर रहे हैं।
इस तस्वीर में एक बूढ़ी महिला गर्मी से बचने के लिए बर्फ का हेलमेट पहने नजर आ रही हैं।
तो वहीं एक तस्वीर में बर्फ से ढकी स्कूटी को एक महिला चलाते हुए नजर आ रही है।
इस तस्वीर में एक शख्स गर्मी से बचने के लिए कपड़ों की जगह छोटा पंखा पहने नजर आ रहा है।
एक तस्वीर में एक आदमी को गर्मी से बचने के लिए AC सूट पहने हुए दिखाया गया है।
पैरों में पसीना न आए इसके लिए ये लड़का जूतों के साथ विंडो AC पहने नजर आ रहा है।
गर्मी से बचने के लिए बर्फ की सिल्ली को सोफे में बदलने का यह AI का तरीका काफी अनोखा है।
यह एसी पूरे मोहल्ले को गर्मी से राहत दिलाने के लिए काफी है।
इंसानों के साथ-साथ जानवर भी गर्मी से बेहाल हो जाचे हैं। ऐसे में AI ने जानवरों के लिए भी AC लगाने का ये आइडिया दिया है।
धूप के साथ गर्मी से बचने के लिए यह छाता काफी अनोखा है।