Apr 06, 2024

AI ने दिया गर्मी से बचने का Idea, बनाया Ice स्कूटर और सोफा

Archana Keshri

गर्मी का मौसम आते ही कूलर-एसी की जरूरत महसूस होने लगती है। ऐसे में AI ने कुछ मजेदार तस्वीरें बनाई है जिसमें लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अजीबो-गरीब उपाय कर रहे हैं।

Source: sahixd/instagram

इस तस्वीर में एक बूढ़ी महिला गर्मी से बचने के लिए बर्फ का हेलमेट पहने नजर आ रही हैं।

Source: sahixd/instagram

तो वहीं एक तस्वीर में बर्फ से ढकी स्कूटी को एक महिला चलाते हुए नजर आ रही है।

Source: sahixd/instagram

इस तस्वीर में एक शख्स गर्मी से बचने के लिए कपड़ों की जगह छोटा पंखा पहने नजर आ रहा है।

Source: sahixd/instagram

एक तस्वीर में एक आदमी को गर्मी से बचने के लिए AC सूट पहने हुए दिखाया गया है।

Source: sahixd/instagram

पैरों में पसीना न आए इसके लिए ये लड़का जूतों के साथ विंडो AC पहने नजर आ रहा है।

Source: sahixd/instagram

गर्मी से बचने के लिए बर्फ की सिल्ली को सोफे में बदलने का यह AI का तरीका काफी अनोखा है।

Source: sahixd/instagram

यह एसी पूरे मोहल्ले को गर्मी से राहत दिलाने के लिए काफी है।

Source: sahixd/instagram

इंसानों के साथ-साथ जानवर भी गर्मी से बेहाल हो जाचे हैं। ऐसे में AI ने जानवरों के लिए भी AC लगाने का ये आइडिया दिया है।

Source: sahixd/instagram

धूप के साथ गर्मी से बचने के लिए यह छाता काफी अनोखा है।

Source: sahixd/instagram

High IQ वाले हीं Ace के बीच छिपे Ice को ढूंढ पाने में हुए कामयाब, क्या आपको मिला?