Jan 26, 2024

AI Photos: चप्पल से लेकर झाड़ू तक, मां के इन हथियारों को अगर लॉन्च करता Apple

Archana Keshri

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कई ऐसी तस्वीरें बनाई जा रही हैं जो असल जीवन में असंभव लगती हैं।

Source: pexels

हाल ही में AI की मदद से कुछ दिलचस्प तस्वीरें बनाई गई हैं, जिनमें आम घरेलू सामान पर बेहतरीन प्रोडक्ट्स को Apple के इवेंट में दिखाया गया है।

Source: pexels

हालांकि इन चीजों का इस्तेमाल पेरेंट्स अपने बच्चों को सही रास्ते पर चलने और उन्हें सीधा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Source: pexels

चलिए देखते हैं उन प्रोडक्ट्सस को जिन्हें AI जनरेटेड तस्वीरों में एप्पल द्वारा लॉन्च करते दिखाया गया है।

Source: pexels

AI के द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में बेलन को एप्पल का एक गैजेट बताते हुए इसे iBelan नाम दिया गया है।

Source: sahixd/instagram

बचपन में आपने चप्पल से मां की मार जरूर खाई होगी। AI ने चप्पल का नया वर्जन चप्पल प्रो निकाला है।

Source: sahixd/instagram

बड़ा सा चम्मचा तो आपके घर में भी होगी। कभी-कभी मां इसका इस्तेमाल भी बच्चों को सुधारने के लिए करती थीं। वहीं AI ने इसका नया वर्जन iSpatula निकाला है।

Source: sahixd/instagram

पापा की बेल्ट से तो आपको आज भी डर लगता होगा। इस बेल्ट का इस्तेमाल वो पैंट ऊपर रखने के लिए तो करते ही थे, साथ ही वो इससे अपने बच्चों को तमीज भी सिखाते थे। वहीं AI इसका BeltAir नाम का वर्जन लाया है।

Source: sahixd/instagram

AI द्वारा क्रिएट की गई ये झाड़ू को iJhadu का नाम दिया गया है।

Source: sahixd/instagram

एक किमी चलने पर इतना डीजल पी जाती है ट्रेन