आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कई ऐसी तस्वीरें बनाई जा रही हैं जो असल जीवन में असंभव लगती हैं।
हाल ही में AI की मदद से कुछ दिलचस्प तस्वीरें बनाई गई हैं, जिनमें आम घरेलू सामान पर बेहतरीन प्रोडक्ट्स को Apple के इवेंट में दिखाया गया है।
हालांकि इन चीजों का इस्तेमाल पेरेंट्स अपने बच्चों को सही रास्ते पर चलने और उन्हें सीधा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
चलिए देखते हैं उन प्रोडक्ट्सस को जिन्हें AI जनरेटेड तस्वीरों में एप्पल द्वारा लॉन्च करते दिखाया गया है।
AI के द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में बेलन को एप्पल का एक गैजेट बताते हुए इसे iBelan नाम दिया गया है।
बचपन में आपने चप्पल से मां की मार जरूर खाई होगी। AI ने चप्पल का नया वर्जन चप्पल प्रो निकाला है।
बड़ा सा चम्मचा तो आपके घर में भी होगी। कभी-कभी मां इसका इस्तेमाल भी बच्चों को सुधारने के लिए करती थीं। वहीं AI ने इसका नया वर्जन iSpatula निकाला है।
पापा की बेल्ट से तो आपको आज भी डर लगता होगा। इस बेल्ट का इस्तेमाल वो पैंट ऊपर रखने के लिए तो करते ही थे, साथ ही वो इससे अपने बच्चों को तमीज भी सिखाते थे। वहीं AI इसका BeltAir नाम का वर्जन लाया है।
AI द्वारा क्रिएट की गई ये झाड़ू को iJhadu का नाम दिया गया है।