Mar 02, 2024

AI Photos: नोटों की गद्दी पर बैठे नजर आए अनंत अंबानी, मेहमानों की प्लेट में परोसे गए पैसे

Archana Keshri

इन दिनों गुजरात के जामनगर में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया जा रहा है।

Source: sahixd/instagram

ये फंक्शन 1 मार्च से ही शुरू हो चुका है और 3 मार्च तक चलेगा। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में सितारों का मेला लग रहा है।

Source: sahixd/instagram

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई हैं।

Source: sahixd/instagram

इन तस्वीरों में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को दिखाया गया है। इन तस्वीरों में हर तरफ सोने और पैसों की गड्डियां नजर आ रही हैं।

Source: sahixd/instagram

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनंत अंबानी पैसे की गद्दी पर बैठे नजर आ रहे हैं।

Source: sahixd/instagram

वहीं, इस तस्वीर में मुकेश अंबानी सोने से भरी थाल लिए खड़े नजर आ रहे हैं।

Source: sahixd/instagram

एक तस्वीर में मेहमानों के लिए पैसों से बने व्यंजन बनाए जा रहे हैं।

Source: sahixd/instagram

तो वहीं एक तस्वीर में मेहमान पैसों के बने व्यंजनों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।

Source: sahixd/instagram

बाज सी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे ‘6363’ की भीड़ में छिपा ‘6368’