इन दिनों गुजरात के जामनगर में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया जा रहा है।
ये फंक्शन 1 मार्च से ही शुरू हो चुका है और 3 मार्च तक चलेगा। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में सितारों का मेला लग रहा है।
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई हैं।
इन तस्वीरों में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को दिखाया गया है। इन तस्वीरों में हर तरफ सोने और पैसों की गड्डियां नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनंत अंबानी पैसे की गद्दी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
वहीं, इस तस्वीर में मुकेश अंबानी सोने से भरी थाल लिए खड़े नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में मेहमानों के लिए पैसों से बने व्यंजन बनाए जा रहे हैं।
तो वहीं एक तस्वीर में मेहमान पैसों के बने व्यंजनों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।