Apr 11, 2024

AI Photos: ईद मनाते नजर आए Avengers, Captain America ने अदा की नमाज

Archana Keshri

AI जनरेटेड इन तस्वीरों में स्पाइडर मैन और बैटमैन एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते दिखे।

Source: @sahixd/instagram

इस तस्वीर में आयरन मैन कबाब बनाते नजर आ रहे हैं, वहीं सुपरमैन उनके पास खड़े दिख रहे हैं।

Source: @sahixd/instagram

कैप्टन अमेरिका को ईद पर लोगों के साथ नमाज अदा करते दिखाया गया है।

Source: @sahixd/instagram

हल्क भी ईद के इस खास मौके पर लोगों के साथ बैठे नजर आए।

Source: @sahixd/instagram

AI द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों में लोकी को बिरयानी बनाते दिखाया गया है।

Source: @sahixd/instagram

इस तस्वीर में थॉर एथनिक कपड़ो में देखा जा सकता है, जबकि फ्लैश बिरयानी परोसते नजर आ रहे हैं।

Source: @sahixd/instagram

ईद-उल-फितर के मौके पर डॉक्टर स्ट्रेंज और डेडपूल सैकड़ों लोगों के साथ नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं।

Source: @sahixd/instagram

वंडर वुमन ईद पर सेवइयों का आनंद लेते नजर आ रही हैं।

Source: @sahixd/instagram

AI द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में कैप्टन मार्वल को नमाज पढ़ते दिखाया गया है।

Source: @sahixd/instagram

एक्वामैन और ग्रूट ईद पर एथनिक कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं।

Source: @sahixd/instagram

महाराणा प्रताप ही नहीं ये दो राजपूत भी मुगलों के छुड़ा दिए थे छक्के