AI Photos: ईद मनाते नजर आए Avengers, Captain America ने अदा की नमाज

AI जनरेटेड इन तस्वीरों में स्पाइडर मैन और बैटमैन एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते दिखे।

इस तस्वीर में आयरन मैन कबाब बनाते नजर आ रहे हैं, वहीं सुपरमैन उनके पास खड़े दिख रहे हैं।

कैप्टन अमेरिका को ईद पर लोगों के साथ नमाज अदा करते दिखाया गया है।

हल्क भी ईद के इस खास मौके पर लोगों के साथ बैठे नजर आए।

AI द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों में लोकी को बिरयानी बनाते दिखाया गया है।

इस तस्वीर में थॉर एथनिक कपड़ो में देखा जा सकता है, जबकि फ्लैश बिरयानी परोसते नजर आ रहे हैं।

ईद-उल-फितर के मौके पर डॉक्टर स्ट्रेंज और डेडपूल सैकड़ों लोगों के साथ नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं।

वंडर वुमन ईद पर सेवइयों का आनंद लेते नजर आ रही हैं।

AI द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में कैप्टन मार्वल को नमाज पढ़ते दिखाया गया है।

एक्वामैन और ग्रूट ईद पर एथनिक कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं।