Apr 11, 2024
AI जनरेटेड इन तस्वीरों में स्पाइडर मैन और बैटमैन एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते दिखे।
Source: @sahixd/instagram
इस तस्वीर में आयरन मैन कबाब बनाते नजर आ रहे हैं, वहीं सुपरमैन उनके पास खड़े दिख रहे हैं।
Source: @sahixd/instagram
कैप्टन अमेरिका को ईद पर लोगों के साथ नमाज अदा करते दिखाया गया है।
Source: @sahixd/instagram
हल्क भी ईद के इस खास मौके पर लोगों के साथ बैठे नजर आए।
Source: @sahixd/instagram
AI द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों में लोकी को बिरयानी बनाते दिखाया गया है।
Source: @sahixd/instagram
इस तस्वीर में थॉर एथनिक कपड़ो में देखा जा सकता है, जबकि फ्लैश बिरयानी परोसते नजर आ रहे हैं।
Source: @sahixd/instagram
ईद-उल-फितर के मौके पर डॉक्टर स्ट्रेंज और डेडपूल सैकड़ों लोगों के साथ नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं।
Source: @sahixd/instagram
वंडर वुमन ईद पर सेवइयों का आनंद लेते नजर आ रही हैं।
Source: @sahixd/instagram
AI द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में कैप्टन मार्वल को नमाज पढ़ते दिखाया गया है।
Source: @sahixd/instagram
एक्वामैन और ग्रूट ईद पर एथनिक कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं।
Source: @sahixd/instagram
महाराणा प्रताप ही नहीं ये दो राजपूत भी मुगलों के छुड़ा दिए थे छक्के