AI ने बदल दी होली की तस्वीर, रंगों से सराबोर नजर आए मुगल, मस्ती में झूम उठी जनता

होली का त्योहार रंगों, उत्साह और खुशियों का त्योहार है। कहा जाता है कि इस दिन सभी लोगों को सारे गिले-शिकवे मिटाकर दोस्ती कर एक नई शुरुआत करने चाहिए। यही इस त्योहार का उद्देश्य भी है।

इन सबके बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से होली के उत्सव को एक नया आयाम दिया गया है। आजकल तस्वीरें बनाने के लिए AI का इस्तेमाल तेजी से किया जा रहा है।

लोग AI का इस्तेमाल करके ऐसे दृश्यों को भी चित्रित कर सकते हैं जो वास्तव में कभी नहीं हुए थे।

ऐसे में जब AI की मदद से मुगलों को होली खेलते हुए तस्वीरें बनाने के लिए कहा गया, तब AI ने ऐसी तस्वीरें जनरेट की जिन्हें देखने के बाद शायद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाए।

AI-जनरेटेड तस्वीरों में मुगल शासकों को रंगों से सराबोर और होली की मस्ती में झूमते हुए दिखाया गया है।

इन तस्वीरों में में मुगल शासक रंगों से सराबोर और उत्साहित नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ तस्वीरों में मुगल महिलाओं को भी होली में भाग लेते हुए दिखाया गया है।

इन तस्वीरों में में मुगल शासक रंगों से सराबोर और उत्साहित नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ तस्वीरों में मुगल महिलाओं को भी होली में भाग लेते हुए दिखाया गया है।

बता दें, ये सभी तस्वीरें Bing AI Image Creator से बनाई गई है। आप भी अपनी कल्पना से ऐसी क्रिएटिव तस्वीरें बना सकते हैं।