AI Photos: गर्मी से हुआ हाल बेहाल, क्या आप ट्राई करेंगे बर्फ पर सीके पकौड़े, बिरयानी और कबाब?

इस तस्वीर में एक महिला रोटी पर घी की जगह बर्फ डालती नजर आ रही है।

गर्मी में क्या आप बर्फ वाली मैगी खाना पसंद करेंगे?

इस बर्फ वाली सब्जी का स्वाद आखिर कैसा लगेगा?

बर्फ वाली बिरयानी देखने के बाद क्या आपके मुंह में पानी आया?

इस तस्वीर में गर्मी से परेशान एक शख्स बर्फ में पकौड़े तलता नजर आ रहा है।

क्या आपने कभी कबाब को बर्फ पर सिकते हुए देखा है? AI द्वारा बनाई गई ये तस्वीर काफी मजेदार है।

सिर्फ कबाब ही नहीं डोसा को भी AI ने बर्फ से सेकने की कोशिश की है।

गर्मागर्म जलेबी खाना हर किसी को पसंद होगा। मगर आपको इस तस्वीर में बर्फ से भीगी जलेबी कैसी लगी? इसे देखने के बाद ठंडी इमरती की याद आ जाती है।

भारत में आपको मसालेदार चाय के कई शौकीन मिल जाएंगे। लेकिन क्या आप AI द्वारा बनाई गई मसालेदार आइस्ड टी पीना पसंद करेंगे?