Feb 15, 2024

जानिए कितने में बनकर तैयार हुआ अबू धाबी का यह विशाल मंदिर

Vivek Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दिया है। ये अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है जिसे' रेत के बीच खिला कमल' कहा जा रहा है।

Source: @Narendra Modi/twitter

इतने एकड़ में फैला है

अबू धाबी का ये विशाल स्वामीनारायण मंदिर 27 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें 13.5 एकड़ पर मंदिर है और 13.5 एकड़ में पार्किंग एरिया है।

Source: @Narendra Modi/twitter

स्वामीनारायण मंदिर

ये मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) की ओर से बनाई गई है। बीएपीएस एक ऐसी संस्था है जिसने दुनियाभर में 1100 से ज्यादा हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है।

Source: @Narendra Modi/twitter

लागत

इस मंदिर को बनाने में 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मंदिर के निर्माण में केवल चूना पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है।

Source: @Narendra Modi/twitter

मंदिर की आयु

मंदिर के निर्माण में स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है जिससे यह हजारों सालों तक मजबूती से खड़ा रहेगा। इसकी नींव को फ्लाई ऐश से भरा गया है।

Source: @Narendra Modi/twitter

भारत-UAE की संस्कृतियों का संगम

भगवान स्वामीनारायण के मंदिर की दीवारों पर हिंदू धर्म और दुनिया की बाकी संस्कृतियों, सभ्यताओं की 250 से ज्यादा कहानियों को उकेरा गया है। साथ ही भारत और UAE की संस्कृतियों का संगम दिखाने के लिए मंदिर में 7 मीनारें बनाई गई हैं।

Source: @BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi/FB

राम लला भी हैं

मंदिर के बाहरी स्तंभों पर रामायण की अलग-अलग कहानियों की नक्काशी की गई हैं। स्तंभों पर हनुमान जी, भगवान राम, माता सीता और गणेश जी की प्रतिमा उकेरी गई है।

Source: @BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi/FB

मंदिर का निर्माण जयपुर के पिंक सैंड स्टोन से हुआ है। ये वही पत्थर है, जिससे अयोध्या में मंदिर बनाया गया है। वहीं, मंदिर के बाहरी स्तंभों पर सीता स्वयंवर, राम वनगमन, कृष्ण लीलाएं आदि शामिल हैं।

Source: @Narendra Modi/twitter

बंदर क्यों नहीं जानता अदरक का स्वाद? आज जान लें जवाब