Apr 02, 2024
दुनिया में हर देश की अपनी-अपनी परंपरा, सभ्यता, खानपान और अलग-अलग रीति-रिवाज है।
Source: pexels
कुछ परंपराएं ऐसी हैं जो उन्हें हर किसी से अलग बनाती हैं।
Source: pexels
कई देश की अनोखी पंरपराओं के बारे में यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Source: pexels
कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि खाने में सोडियम की मात्रा कम करने से ब्लड प्रेशर के साथ-साथ एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करने में भी मदद मिल सकती है।
Source: freepik
ये कोई और देश नहीं बल्कि मिस्र है जहां पर ये परंपरा सालों से चलती आ रही है।
Source: freepik
मिस्र में खाने के दौरान अलग से नमक मांगना गलत माना जाता है।
Source: freepik
यहां पर किसी के घर अगर कोई मेहमान आता है तो वो भूलकर भी अलग से खाने के लिए नमक नहीं मांग सकता है।
Source: pexels
ऐसा कहा जाता है कि, मिस्र में अलग से नमक मांगना मेजबान का अपमान होता है।
Source: pexels
चील जैसी शार्प नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे 9 के बीच छिपा 6, क्या आपको आया नजर?