दुनिया में हर देश की अपनी-अपनी परंपरा, सभ्यता, खानपान और अलग-अलग रीति-रिवाज है।
कुछ परंपराएं ऐसी हैं जो उन्हें हर किसी से अलग बनाती हैं।
कई देश की अनोखी पंरपराओं के बारे में यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि खाने में सोडियम की मात्रा कम करने से ब्लड प्रेशर के साथ-साथ एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करने में भी मदद मिल सकती है।
ये कोई और देश नहीं बल्कि मिस्र है जहां पर ये परंपरा सालों से चलती आ रही है।
मिस्र में खाने के दौरान अलग से नमक मांगना गलत माना जाता है।
यहां पर किसी के घर अगर कोई मेहमान आता है तो वो भूलकर भी अलग से खाने के लिए नमक नहीं मांग सकता है।
ऐसा कहा जाता है कि, मिस्र में अलग से नमक मांगना मेजबान का अपमान होता है।