Mar 11, 2024
भारत के विभिन्न शहरों की अपनी-अपनी अलग पहचान है। कई अपने खान-पान के लिए मशहूर हैं तो कई अपने खास त्योहार और वेशभूषा के लिए।
Source: pexels
वहीं, कई शहरों की अनूठी परंपरा और समृद्ध इतिहास उन्हें विशेष बनाती हैं।
इसके साथ ही भारत में कई ऐसी भी अजीबोगरीब चीजें हैं जिनके बारे में जब हम सुनते हैं तो विश्वास नहीं होता।
Source: pexels
देश के कई शहर ऐसे हैं जिनके नाम की भी अपनी अलग ही खासियत होती है।
Source: pexels
वहीं, भारत में एक शहर ऐसा है जिसे आगे से पढ़े या पीछे से इसका नाम समान होता है।
Source: pexels
हो सकता है आपने पहले कभी सुना भी होगा लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें नहीं मालूम होगा।
Source: pexels
दरअसल, ये ओडिशा राज्य का 'कटक' शहर है जिसका नाम उल्टा लिखने पर भी एक ही समान रहता है।
Source: @Cuttack Junction railway station/FB
बता दें कि, भारत के स्वतंत्र (1947) होने से पहले ओडिशा की राजधानी कटक हुआ करती थी।
Source: pexels
अनोखा गांव: यहां नाम से नहीं, सीटी बजाकर बुलाते हैं एक-दूसरे को लोग