Feb 08, 2025

इन 8 पालतू जानवरों के रोचक और अनोखे राज जानकर हो जाएंगे हैरान

Archana Keshri

पालतू जानवर सिर्फ हमारे साथी ही नहीं होते, बल्कि उनकी दुनिया भी बहुत अनोखी और दिलचस्प होती है। क्या आप जानते हैं कि कुछ जानवरों में ऐसी खासियतें होती हैं जो हमें हैरान कर सकती हैं? आइए जानते हैं पालतू जानवरों से जुड़े 8 मजेदार और चौंकाने वाले तथ्य।

Source: pexels

बिल्लियां मीठा स्वाद नहीं चख सकतीं

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बिल्लियां मीठे स्वाद का आनंद नहीं ले सकतीं। उनके स्वाद ग्रंथियों में ऐसे रिसेप्टर्स नहीं होते जो मीठे स्वाद को पहचान सकें। इसलिए, चाहे आप उन्हें केक या मिठाई खिलाने की कोशिश करें, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Source: pexels

कुत्ते अपने पंजों से पसीना छोड़ते हैं

क्या आपको लगता है कि कुत्ते सिर्फ हांफकर (panting) ठंडे रहते हैं? असल में, कुत्तों के शरीर में पसीने की ग्रंथियां नहीं होतीं, लेकिन वे अपने पंजों के जरिए पसीना छोड़ते हैं। यही कारण है कि गर्मियों में उनके पंजे अक्सर गीले हो जाते हैं।

Source: pexels

गोल्डफिश इंसानों से ज्यादा रंग देख सकती हैं

गोल्डफिश की दृष्टि बेहद अनोखी होती है। जहां इंसान केवल तीन रंगों (लाल, हरा और नीला) को देख सकते हैं, वहीं गोल्डफिश अल्ट्रावायलेट (UV) प्रकाश भी देख सकती है। यानी वे ऐसी चीजें देख सकती हैं, जो हमारी आंखों से बिल्कुल भी नहीं दिखतीं।

Source: pexels

तोते अपने बच्चों के नाम रखते हैं

तोते बहुत बुद्धिमान होते हैं और वे अपने बच्चों को नाम भी देते हैं! रिसर्च से पता चला है कि तोते अपने हर चूजे के लिए एक अलग आवाज (साउंड सिग्नेचर) विकसित करते हैं, जिससे वे उन्हें बुला सकें। यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे इंसान अपने बच्चों के नाम रखते हैं।

Source: pexels

खरगोश कभी उल्टी नहीं कर सकते

खरगोशों का पाचन तंत्र एकतरफा होता है, यानी वे जो भी खाते हैं, उसे वापस बाहर नहीं निकाल सकते। उनकी पाचन प्रणाली इतनी खास होती है कि भोजन केवल एक दिशा में आगे बढ़ सकता है, इसलिए वे कभी उल्टी नहीं कर सकते। यही कारण है कि उन्हें बहुत ही संतुलित आहार देना जरूरी होता है।

Source: pexels

हैम्स्टर अपने गालों में खाना छिपाकर रखते हैं

छोटे-छोटे हैम्स्टर जब कुछ खाते हैं, तो वे अक्सर अपने गालों में खाना छुपा लेते हैं। उनके गालों में विशेष थैली होती है, जहां वे खाना स्टोर करके अपने बिल तक ले जाते हैं। यह आदत उन्हें जंगली जीवन में खाने को सुरक्षित रखने के लिए विकसित हुई है।

Source: pexels

ऑक्टोपस को खेलना पसंद होता है

अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसानों या कुत्तों-बिल्लियों को खेलना पसंद होता है, तो आप गलत हैं! ऑक्टोपस भी बहुत ही बुद्धिमान होते हैं और वे पहेलियां हल करना, खिलौनों से खेलना और यहां तक कि अपने टैंक से बाहर निकलने की कोशिश भी करते हैं।

Source: pexels

कुछ कछुए अपने पीछे से सांस लेते हैं

शायद यह सुनकर आपको हंसी आए, कुछ खास प्रजाति के कछुए अपनी पूंछ के पास मौजूद क्लोका (Cloaca) नामक अंग से सांस ले सकते हैं! ठंडे पानी में लंबे समय तक रहने के लिए वे अपनी स्किन के जरिए ऑक्सीजन एबजॉर्ब कर लेते हैं, जिससे वे बिना सतह पर आए सांस ले सकते हैं।

Source: pexels

ये हैं दुनिया के 7 सबसे भारी जानवर, कई टन तक होता है इनका वजन