Jan 15, 2024

धरती पर मौजूद हैं ये 8 मांसाहारी पौधे

Archana Keshri

Australian Sundew

ऑस्ट्रेलियन सनड्यू पौधों में कीड़ों को आकर्षित करने के लिए उनके जाल पर चिपचिपी गोंद की बूंदें होती हैं।

Source: nwf.org

Big Floating Bladderwort

बिग फ्लोटिंग ब्लैडरवॉर्ट पौधों में कप के आकार की पत्तियां होती हैं जो छोटे जलीय जीवों को फंसाकर अपना भोजन बनाती हैं। plant

Source: plants.ces.ncsu.edu

Pitcher Plant

पिचर प्लांट अकसर मेंढकों को अपना चारा बनाते हैं। हालांकि यह पौधे मेंढकों के के पैरों की त्वचा को पचा नहीं पाते हैं।

Source: animals.sandiegozoo.org

Venus Flytrap

वीनस फ्लाईट्रैप पौधे अपने ट्रेप में कीड़ों को फंसा लेते हैं। इन पौधों के पतों पर छोटे-छोटे बाल होते हैं अगर इस पर क्रीड़ा आकर बैठ जाए तो ये पत्तियां बंद हो जाती हैं।

Source: nwf.org

Yellow Pitcher Plant

येलो पिचर प्लांट की पत्तियां इस प्रकार की होती है कि जब बारिश होती है तो इसके अंदर पानी भर जाता है। अगर कीड़े इसके अंदर जाते हैं तो वे वापस बाहर नहीं आ पाते।

Source: plants.ces.ncsu.edu

Cobra Lily

कोबरा लिली के पौधों की पत्तियां का डिजाइन कुछ ऐसा होता है जिसे देखने पर लगता है कि उसमें कई सारे छेद हैं। मगर ये पतिंयां वहां से पारदर्शी होती हैं। जब कीड़े इसपर बैठते हैं और उन छेदों से निकलने की कोशिश करते हैं तो वहां से निकल नहीं पाते। जिसकी वजह से वो पत्तों के बीच ही फंस जाते हैं।

Source: carnivorousplantresource.com

Butterwort

बटरवॉर्ट पौधों पर रोएं होती हैं जो काफी चिपचिपी होती है। चिपचिपा होने के कारण कीड़े इसमें उलझ जाते हैं और फिर वे इस पौधे का भोजन बन जाते हैं।

Source: californiacarnivores.com

Monkey Cup

कीड़ों के लार्वा मंकी कप पौधों के कपों के अंदर पाए जाने वाले बचे हुए भोजन को खाते हैं। मगर वो खुद कभी-कभी इस पौधे का भोजन भी बन जाते हैं।

Source: botany.org

तेज है नजर तो बताओ तस्वीर में छिपे हैं कितने नंबर