ऑस्ट्रेलियन सनड्यू पौधों में कीड़ों को आकर्षित करने के लिए उनके जाल पर चिपचिपी गोंद की बूंदें होती हैं।
बिग फ्लोटिंग ब्लैडरवॉर्ट पौधों में कप के आकार की पत्तियां होती हैं जो छोटे जलीय जीवों को फंसाकर अपना भोजन बनाती हैं। plant
पिचर प्लांट अकसर मेंढकों को अपना चारा बनाते हैं। हालांकि यह पौधे मेंढकों के के पैरों की त्वचा को पचा नहीं पाते हैं।
वीनस फ्लाईट्रैप पौधे अपने ट्रेप में कीड़ों को फंसा लेते हैं। इन पौधों के पतों पर छोटे-छोटे बाल होते हैं अगर इस पर क्रीड़ा आकर बैठ जाए तो ये पत्तियां बंद हो जाती हैं।
येलो पिचर प्लांट की पत्तियां इस प्रकार की होती है कि जब बारिश होती है तो इसके अंदर पानी भर जाता है। अगर कीड़े इसके अंदर जाते हैं तो वे वापस बाहर नहीं आ पाते।
कोबरा लिली के पौधों की पत्तियां का डिजाइन कुछ ऐसा होता है जिसे देखने पर लगता है कि उसमें कई सारे छेद हैं। मगर ये पतिंयां वहां से पारदर्शी होती हैं। जब कीड़े इसपर बैठते हैं और उन छेदों से निकलने की कोशिश करते हैं तो वहां से निकल नहीं पाते। जिसकी वजह से वो पत्तों के बीच ही फंस जाते हैं।
बटरवॉर्ट पौधों पर रोएं होती हैं जो काफी चिपचिपी होती है। चिपचिपा होने के कारण कीड़े इसमें उलझ जाते हैं और फिर वे इस पौधे का भोजन बन जाते हैं।
कीड़ों के लार्वा मंकी कप पौधों के कपों के अंदर पाए जाने वाले बचे हुए भोजन को खाते हैं। मगर वो खुद कभी-कभी इस पौधे का भोजन भी बन जाते हैं।