इन जीवों के पास नहीं होते दांत, जानिए इनके बिना कैसे भरते हैं अपना पेट

दुनिया में कई ऐसे अनोखे जीव हैं जिनके पास दांत नहीं होते, लेकिन फिर भी वे आसानी से अपना भोजन ग्रहण कर लेते हैं। इन जानवरों ने भोजन चबाने के बजाय उसे निगलने या दूसरे अनोखे तरीकों से खाने की कला विकसित कर ली है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जीवों के बारे में, जो बिना दांतों के भी आसानी से जिंदा रहते हैं।

एंटीटर (Anteater)

जीभ से चाटकर खा जाता है चींटियां एंटीटर के मुंह में एक भी दांत नहीं होता, लेकिन यह अपनी लंबी और चिपचिपी जीभ की मदद से चींटियों और दीमकों को चाटकर निगल लेता है। इसकी जीभ इतनी लंबी होती है कि यह एक बार में सैकड़ों कीड़ों को पकड़ सकता है।

बलीन व्हेल (Baleen Whale)

पानी छानकर निकालती है खाना बलीन व्हेल के मुंह में दांत नहीं होते, बल्कि उसके पास बालों जैसे बलीन प्लेट्स होते हैं। ये प्लेट्स पानी को छानकर छोटे-छोटे जीवों जैसे प्लवक (Plankton) और क्रिल (Krill) को पकड़कर उन्हें निगलने में मदद करते हैं।

ऑक्टोपस (Octopus)

चोंच जैसी मजबूत चोंच से खाता है शिकार ऑक्टोपस के पास भी दांत नहीं होते, लेकिन इसके मुंह में एक नुकीली चोंच होती है, जो तोते की चोंच जैसी होती है। यह चोंच ऑक्टोपस को अपने शिकार को काटने और छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ने में मदद करती है।

जेलीफिश (Jellyfish)

सीधे निगल जाता है शिकार जेलीफिश के पास दांत या जबड़े नहीं होते, लेकिन इसके लंबे और जहरीले टेंटेकल्स (Tentacles) होते हैं। ये टेंटेकल्स शिकार को मारकर या लकवा ग्रस्त करके सीधा उसके मुंह में डाल देते हैं, जिससे जेलीफिश उसे निगल जाती है।

पैंगोलिन (Pangolin)

खाना पचाने के लिए स्टोन का करता है इस्तेमाल पैंगोलिन चींटियों और दीमकों को खाने के लिए मशहूर है। इसके पास दांत नहीं होते, लेकिन यह छोटे-छोटे पत्थर (Stones) और ग्रिट (Grit) को निगल लेता है, जिससे इसका पेट खाना पीसकर आसानी से पचा सकता है।

हैगफिश (Hagfish)

मृत जीवों को खाकर जिंदा रहता है हैगफिश एक रहस्यमयी समुद्री जीव है, जिसके पास न दांत होते हैं और न ही मजबूत जबड़े। यह अपनी जीभ जैसी संरचना का इस्तेमाल करके सड़े-गले मृत जीवों का मांस खुरचकर खाता है।

स्लॉथ (Sloth)

बेहद धीमी गति से पचाता है खाना स्लॉथ अपनी सुस्ती के लिए जाना जाता है, और उसके पास भी कोई धारदार दांत नहीं होते। यह केवल चबाने वाले फ्लैट दांतों का इस्तेमाल करता है, जो पत्तियों को धीरे-धीरे चबाकर पचाने में मदद करते हैं।