Oct 16, 2024

208 के बीच कहां है 280? खोजने वाले कहलाएंगे कोहिनूर का हीरा

Vivek Yadav

जो अपने आप को काफी तेज समझते हैं और कहते हैं कि उनकी नजरों से कुछ नहीं बच सकता तो उन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन गेम जरूर खेलना चाहिए।

Source: Social Media

ऑप्टिकल इल्यूजन में अपनी नजरों को परखने के साथ ही ये भी पता चल जाता है कि आपकी मेमोरी पावर कितनी शार्प है।

ऑप्टिकल इल्यूजन के जरिए अपनी मेमोरी को भी तेज किया जा सकता है।

आज के ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको ढेर सारे 208 नजर आ रहे हैं।

208 के बीच में कहीं पर 280 भी है जिसे आपको खोजना है।

हालांकि, इसके लिए आपके पास सिर्फ 7 सेकंड का वक्त है।

अगर इतनी देर में आपने खोज लिया तो आप कोहिनूर का हीरा कहलाएंगे।

जो लोग नहीं खोज पाए हैं वो अब ऊपर की ओर लाल घेरे में नजर डालें पता चल जाएगा कि 280 कहां छिपा बैठा है।

Optical Illusion: क्या आप इस इल्यूजन को कर सकते हैं हल? 8 सेकंड में ‘नदी’ के बीच ढूंढना है ‘सदी’