Jan 07, 2024 Archana Keshri
(Source: Pexels)
फिलहाल दुनिया में सबसे ऊंची इमारत का दर्जा बुर्ज खलीफा के नाम है।
(Source: Pexels)
साल 2010 में बनकर तैयारी हुई दुबई की ये इमारत 820 मीटर ऊंची है।
(Source: Pexels)
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का दर्जा प्राप्त करने वाले इस बुर्ज खलीफा में कुल 163 मंजिलें हैं।
(Source: Pexels)
लेकिन अब दुनिया में एक और इमारत बनकर तैयार हो रही है जो बुर्ज खलीफा को पीछे छोड़ देगी।
(Source: Pexels)
इस इमारत का निर्माण सऊदी अरब के जेद्दा शहर में चल रहा है।
(Source: skyscrapercenter.com)
इन नए इमारत का नाम जेद्दा टॉवर की कुल लंबाई 1008 मीटर होगी, जिसमें 252 मंजिलें बनाए जाने की योजना है।
(Source: skyscrapercenter.com)
जेद्दा टॉवर को बनाने में लगभग 20 बलियन डॉलर (166000 करोड़ रुपये) की लागत आई है।
(Source: skyscrapercenter.com)
साल 2013 में जब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब इसे बनने में 10 साल लगने थे| मगर बीच में कुछ रूकावटों के चलते इसमें देरी हो रही है। इसे पूरा होने में कुछ और समय लग सकता है।
(Source: skyscrapercenter.com)
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें