सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षित रहने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। वहीं, दुनिया का हर देश स्मूथ ट्रैफिक के लिए सिग्नल का इस्तेमाल जरूर करता है, ताकि गाड़ियों की आवाजाही आसान हो सके। लेकिन हमारी दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पर कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है।
यह देश भारत का पड़ोसी देश है जिसका नाम भूटान है। दक्षिण-पूर्वी एशिया में पूर्वी हिमालय में स्थित इस सुंदर देश में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं।
मजे की बात तो ये है यहां सिग्नल ना होने के बाद भी कहीं जाम नहीं लगता। दरअसल, भूटान पहाड़ी इलाके में बसा हुआ है जहां गाड़ी चलाना आसान नहीं होता है।
इस देश की सड़कों पर आपको गाय-भैंस जैसे जानवरों के झुंड खुलेआम घूमते हुए मिल जाएंगे।
इसके अलावा यहां लोग रास्ते में रुककर एक-दूसरे का अभिवादन करने लगते हैं, इस वजह यहां लोग गाड़ी धीमी गति से चलाते हैं।
इसके अलावा यहां गाड़ियों की संख्या भी काफी कम है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी कभी नहीं होती।
गाड़ियों की संख्या कम होने का कारण पर्यावरण संरक्षण भी है। इस वजह से यहां गाड़ियों की संख्या सीमित रखी गई है।
इस देश की सड़कों को इस तरह से डिजाइन किया गया है जो जाम को रोकता है।
वहीं, इस देश में हर चौराहे पर आपको ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े मिल जाएंगे, जो ट्रैफिक का प्रबंधन करते हैं और जिसकी वजह से कोई यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकता।