Jan 16, 2024
आजकल हर उम्र और वर्ग के लोगों में मोबाइल फोन की लत लगातार देखी जा रही है। लोग अपने दिन की शुरुआत भी मोबाइल देखते हुए ही कर रहे हैं।
Source: samiforsell/instagram
लेकिन आज हम जिस आइलैंड की बात करने जा रहे हैं वहां फोन लेजाना सख्त मना है। ये आइलैंड दुनिया का पहला फोन फ्री आइलैंड है।
Source: katasaarinen/instagram
इस आइलैंड पर तभी जा सकते हैं जब आप खुद को फोन से दूर रख सकते हैं, क्योंकि यहां जाने के लिए पहली शर्त ही ये है कि आपको अपना फोन खुद से दूर रखना होगा।
Source: samiforsell/instagram
हम जिस आइलैंड की बात कर रहे हैं ये फिनलैंड में स्थित है। इस आइलैंड का नाम उल्को-टैमियो है। ये आइलैंड ईस्टर्न गल्फ नेशनल पार्क का भी हिस्सा है।
Source: samiforsell/instagram
यह आइलैंड काफी खूबसूरत है। इस आइलैंड के मैनेजमेंट के अनुसार , फोन पर बैन लगाने का मुख्य कारण यहां आने वाले लोगों को नेचर से कनेक्ट करना है।
Source: katasaarinen/instagram
इसके अलावा फोन रेडिएशन से यहां रहने वाले पशु-पक्षियों को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए अगर आपके हाथ में फोन होगा तो ये पशु-पक्षी भी प्रभावित हो सकते हैं।
Source: katasaarinen/instagram
मैनेमेंट का यह भी मानना है कि लोग प्राकृतिक सुंदरता को देख कर उसके माध्यम से अपनी आत्मा को अपने चित्त को शांत कर सकते हैं।
Source: katasaarinen/instagram
लोगों के बीच इस आइलैंड के प्रति दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि अब लोग यहां जाने को एक थेरेपी की तरह देखते हैं।
Source: katasaarinen/instagram
जब लोग अपना फोन छोड़कर यहां आते हैं तो वे सांसारिक परेशानियों और चिंताओं से दूर हो जाते हैं और जब तक यहां रहते हैं, अपने और जीवन के बारे में सोच पाते हैं।
Source: katasaarinen/instagram
अफ्रीका का ये आइलैंड कहलाता है मिनी इंडिया, जानिए क्यों