दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं व्हाइट सैंड बीच

Source: Pexel

Source: navagio.travel/insta

नवागियो बीच

ग्रीस के जकीन्थोस में स्थित ये सफेद रेत वाला बीच अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

Source: bassant.iraky/insta

बोल्डर बीच

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में स्थित बोल्डर बीच में आपको सफेद रेत के साथ पेंगुइन भी देखने को मिलेंगे।

Source: cocotulum/insta

टुलम बीच

मेक्सिको का टुलम भी सफेद रेत वाला बीच है जहां आप तैराकी और लंबी सैर का आनंद ले सकते हैं।

Source: Pexel

मतिरा बीच

फ्रेंच पोलिनेशिया के बोरा-बोरा में स्थित हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा है मतिरा बीच।

Source: Pexel

व्हाइट बीच

फिलिपींस के बोराके में स्थित है ये व्हाइट बीच जहां आप विंड सर्फिंग, क्लिफ डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

Source: Pexel

बार्न्स बे

एंगुइला का व्हाइट सैंड से भरा ये बार्न्स बीच परफेक्ट हॉलीडे वेकेशन की जगह मानी जाती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें