आकर्षण का केंद्र बने मां के साथ खेलते दिखे दो बाघ शावक
Image: Jaipal Singh
जीरकपुर के छतबीर चिड़ियाघर में मंगलवार को सार्वजनिक प्रदर्शन के बाद अपनी मां के साथ खेलते हुए दिखे दो बाघ शावक।
Image: Jaipal Singh
चिड़ियाघर में मौजूद लोगों के बीच यह एक बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा था।
Image: Jaipal Singh
बता दें कि इस साल 8 मई को पैदा हुए बंगाल टाइगर के दो शावकों को कल पहली बार छतबीर चिड़ियाघर में प्रदर्शित किया गया था।
Image: Jaipal Singh
छतबीर चिड़ियाघर के निदेशक नरेश महाजन ने कहा कि पहली बार शावकों को प्रदर्शित किया गया और वे एक बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।
Image: Jaipal Singh
उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार था जब शावक अपनी मां के साथ इस तरह खेलते हुए दिखे थे।
Image: Jaipal Singh
हालांकि कुछ समय बाद, उन्हें वापस ले जाया गया।
Video: Storyblocks
एक सफेद बाघिन दीया ने 8 मई को छतबीर चिड़ियाघर में दो बंगाल टाइगर शावकों को जन्म दिया था।
Image: Jaipal Singh
दीया आठ साल की सफेद बाघिन है।
Image: Jaipal Singh
ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Jaipal Singh