Sep 22, 2022
Priya Sinha
लंबी ट्रेन जर्नी पर जाना है तो एक अच्छा सा ग्रुप बनाएं और फिर साथ जाएं। इससे आपका सफर मजेदार और यादगार बन जाएगा।
अपने मोबाइल में अच्छी-अच्छी फिल्म को डाउनलोड कर के रखें ताकि सफर के दौरान आपका अच्छा टाइम पास हो सके।
कोशिश करें कि आपकी सीट लोअर बर्थ हो ताकि आप नेचुरल ब्यूटी को देखते-देखते अपना सफर काट सके।
ऐसे गेम्स जिन्हें बिना नेट की आप देख सकें उसे डाउनलोड कर लें। फन करते-करते आपका समय जल्दी बीत जाएगा।
अगर आपको पढ़ने का शौक है तो आप अपने साथ पसंदीदा किताब रख सकते हैं जिसे आप सफर के दौरान पढ़कर खत्म कर सकते हैं।
थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ खाते-पीते रहने से भी ट्रेन का लंबा सफर कम लगने लगता है। अपने साथ डिफरेंट तरह के स्नैक्स और पानी जरूर से रखें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें