भारत में वैसे तो कई राज्यों में अंगूर की खेती की जाती हैं लेकिन एक जगह ऐसा है जिसे 'अंगूरों का शहर' कहा जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश का 70 फीसदी अंगूर का उत्पादन इसी शहर से होता है।
दरअसल, ये शहर कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र का नासिक है जहां पर सबसे ज्यादा अंगूर की खेती होती है।
नासिक घूमने के लिए भी बेहद ही खूबसूरत जगह है। इसके आस पास कई ऐसे जगह हैं जहां आप जाने का प्लान बना सकते हैं।
नासिक के पास अजनेरी हिल्स है जो ट्रैकिंग के लिए फेमस है।
नासिक के पास ही विनेयार्ड है जहां की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी। यहीं पर सुला वाइन भी बनती है।
नासिक के पास ही रामायण की पंचवटी भी है। रावण ने देवी सीता का हरण पंचवटी से ही किया था।
नासिक केव्स भी घूमने जा सकते हैं।
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भी नासिक में ही स्थित है। यहां के पहाड़ी इलाके और झरने आपके मन को मोह लेंगे।