Feb 26, 2024

इस जगह को कहते हैं 'अंगूरों का शहर', आस पास हैं कई खूबसूरत जगहें

Vivek Yadav

भारत में वैसे तो कई राज्यों में अंगूर की खेती की जाती हैं लेकिन एक जगह ऐसा है जिसे 'अंगूरों का शहर' कहा जाता है।

Source: pexels

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश का 70 फीसदी अंगूर का उत्पादन इसी शहर से होता है।

Source: pexels

दरअसल, ये शहर कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र का नासिक है जहां पर सबसे ज्यादा अंगूर की खेती होती है।

Source: pexels

नासिक घूमने के लिए भी बेहद ही खूबसूरत जगह है। इसके आस पास कई ऐसे जगह हैं जहां आप जाने का प्लान बना सकते हैं।

Source: pexels

अजनेरी हिल्स

नासिक के पास अजनेरी हिल्स है जो ट्रैकिंग के लिए फेमस है।

Source: @Anjaneri Hills/FB

विनेयार्ड

नासिक के पास ही विनेयार्ड है जहां की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी। यहीं पर सुला वाइन भी बनती है।

Source: @Anjaneri Hills/FB

पंचवटी

नासिक के पास ही रामायण की पंचवटी भी है। रावण ने देवी सीता का हरण पंचवटी से ही किया था।

Source: @Anjaneri Hills/FB

नासिक केव्स

नासिक केव्स भी घूमने जा सकते हैं।

Source: pexels

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भी नासिक में ही स्थित है। यहां के पहाड़ी इलाके और झरने आपके मन को मोह लेंगे।

Source: @Trimbakeshwar Jyotirlinga Daily Darshan/FB

ये है इतना छोटा देश, 1 घंटे में पैदल ही घूम लेंगे पूरी कंट्री