Dec 18, 2025
साल 2025 खत्म होने वाला है और हर साल की तरह इस साल के अंत में भी गूगल ने सबसे अधिक सर्च किए डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी की है।
Source: pexels
इस लिस्ट में भारतीयों को दुनिया के कई देश पसंद आए लेकिन दूसरे स्थान पर हो है वह दिल्ली से सिर्फ 6-7 घंटे की दूरी पर स्थित है।
Source: pexels
भारतीय हर साल इस देश घूमने जाते हैं लेकिन 2025 में इसे सबसे अधिक सर्च किया गया। बता दें कि पहले स्थान पर महाकुंभ 2025 है।
Source: unsplash
दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि फिलीपींस है जिसे भारतीयों ने साल 2025 में सबसे अधिक सर्च किया।
Source: unsplash
अब आइए जानते हैं यहां घूमने के लिए क्या-क्या है और कितना पैसा खर्च होता है।
Source: unsplash
फिलीपींस घूमने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। 14 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं।
Source: unsplash
दिल्ली से फिलीपींस के मनिला तक की अगर ऑफ सीजन में फ्लाइट का टिकट बुक करते हैं तो 25000 से 35000 रुपये खर्च बैठ सकता है।
Source: unsplash
इसके अलावा वहां पर होटल्स काफी सस्ते में हैं जो 2.5 हजार रुपये 4 हजार रुपये तक प्रति रात के लिए मिल सकते हैं।
Source: unsplash
फिलीपींस में खाना पीना भी सस्ता है। दरअसल, लोग ज्यादातर स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठाते हैं। इसके अलावा अगर लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं तो और भी पैसे बच सकते हैं।
Source: unsplash
ऐसे में अगर देखा जाए तो 40000 से 50000 रुपये के बजट में फिलीपींस घूमने जा सकते हैं। वहीं, बोरा बोरा, एल नीडो, पालावन, मनीला, सेबू, बोहोल और बनाउए राइस टैरेस जैसी जगहों पर सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
Source: unsplash
दुनिया का सबसे अमीर छोटा देश: न एयरपोर्ट, न कर्ज, फिर भी है सबसे अमीर राष्ट्र