Mar 11, 2024

भारत का ये शहर कहलाता है 'स्कॉटलैंड', खूबसूरती मोह लेगी मन

Vivek Yadav

भारत में कई जगहों की तुलना विदेश से होती है। किसी शहर को पेरिस कहते हैं तो किसी की खूबसूरती देखकर लोग स्विट्जरलैंड बताते हैं।

Source: @VisitScotland/FB

कई फेमस हिल स्टेशन हैं जहां की खूबसूरती देख वापस लौटने का मन नहीं करता है। ऐसा ही एक हिल स्टेशन है जिसे लोग भारत का 'स्कॉटलैंड' कहते हैं जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है।

Source: pexels

ये कर्नाटक का कूर्ग है जिसे लोग भारत का 'स्कॉटलैंड' कहते हैं। यहां की पहाड़ियां स्कॉटिश घाटी जैसी बागानों से घिरी हुई हैं। कूर्ग के पहाड़ ही नहीं बल्कि यहां का मौसम, हरियाली और विशाल झरने आपके मन को मोह लेंगे। ये भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है।

Source: @Tourism Coorg/FB

एलिफेंट कैंप

कूर्ग का दुबारे एलिफेंट कैंप काफी मशहूर है जो कावेरी नदी के तट पर है। अंग्रेजों ने इस जगह का नाम जेसी फॉल्स रखा था। इसके आस पास हरे-भरे कॉफी और मसालों के बगान इस और भी खूबसूरत बनाते हैं।

Source: pexels

मंडलपट्टी व्यू पॉइंट

मंडलपट्टी व्यू पॉइंट से आप कूर्ग की खूबसूरत वादियों को देख सकते हैं। बादलों के बीच मंडलपट्टी व्यू पॉइंट करीब 4050 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

Source: @Tourism Coorg/FB

एबी फॉल्स

धुंध भरी कूर्ग की घाटी में कई झरने हैं जिसमें से एबी फॉल्स काफी फेमस है।

Source: pexels

ताडियांदामोल पीक

कूर्ग की सबसे ऊंची चोटी के साथ ही ताडियांदामोल पीक को कर्नाटक की दूसरी सबसे ऊंची चोटी बताया जाता है। ट्रैकिंग के लिए मशहूर ये जगह घने जंगलों से घिरा हुआ है।

Source: pexels

इरुप्पु फॉल्स

कूर्ग का इरुप्पु वॉटरफॉल लक्ष्मण तीर्थ वाटरफॉल के रूप में भी जाना जाता है। प्राचीन समय से ही इस झरने के पानी को काफी पवित्र माना जाता रहा है। वहीं, इस खूबसूरत झरने का संबंध रामायण काल से भी बताया जाता है।

Source: pexels

एक अकेला देश जिसके झंडे पर बना है हिंदू मंदिर, हिंदुओं की संख्या है सिर्फ इतनी