प्रकृति की गोद में छिपी हैं ये 5 वाइल्डलाइफ सेंचुरी

Source: Pexel

Source: kaziranga_national_park_safari/insta

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

असम स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रकृति का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। यहां गेंडा, हाथी, भालु और तेंदुआ रहते हैं जो पर्यटकों का दिल जीत लिया करते हैं।

Source: aaranyakwild/insta

गिर राष्ट्रीय उद्यान

गुजरात स्थित गिर राष्ट्रीय उद्यान पूरे भारत में एकमात्र ऐसी जगह मानी जाती हैं जहां एशियाई शेर पाए जाते हैं।

Source: kanhanationalpark/insta

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

मध्य प्रदेश का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान दुर्लभ बारहसिंगा के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं।

Source: periyarnationalpark/insta

पेरियार राष्ट्रीय उद्यान

हाथी संरक्षण परियोजना के अंतर्गत आता है ये केरल स्थित पेरियार राष्ट्रीय उद्यान। हाथी के अलावा यहां आपको कई जंगली जानवर देखने को मिल जाएंगे।

Source: betlanationalpark/insta

बेतला राष्ट्रीय उद्यान

सबसे पुराने टाइगर रिजर्व में से एक है बेतला राष्ट्रीय उद्यान। यहां आपको बाघ, तेंदुआ, जंगली भालु, बंदर और चीता आसानी से देखने को मिल जाएंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें