पानी के अंदर बसे हैं दुनिया के ये 5 होटल

Source: truetravellondon/insta

Source: hayesandjarvis/insta

मान्टा रिजॉर्ट

क्या आप जानते हैं कि मान्टा रिजॉर्ट समुद्र में कई फीट अंदर बना हुआ है। यह अफ्रीका का पहला अंडरवाटर होटल है। तीन मंजिला ये होटल किसी आइलैंड से कम नहीं लगता है।

Source: flyworld.tijuca/insta

पोजेडॉन अंडरवाटर, फिजी

इस होटल की गहराई 40 फीट है। फिजी के इस खूबसूरत से अंडरवाटर होटल में कुल 22 गेस्ट रूम, एक रेस्टोरेंट और बार भी है। इसके अलावा लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, बैंकेट हॉल और स्पा की भी सुविधा मौजूद है।

Source: idestination.ae/insta

क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस, दुबई

क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस बहुत ही महंगा और कई सारी सुविधाओं से लैस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया, मीटिंग हॉल और इनडोर गेमिंग एरिया तक सभी कुछ ग्लास से बना हुआ है।

Source: _green_planet_/insta

द शिमाओ वंडरलैंड, चीन

इसे गुफा होटल भी कहा जाता है। इसे ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिन्स ने डिजाइन किया है। ये होटल चीन की सोंगजियांग में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच स्थित है।

Source: uniquehotels/insta

हुवाफेन फुशी

पानी के अंदर बने इस होटल से समुद्र का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है। हुवाफेन फुशी मालदीव का मशहूर होटल है। इस होटल की खास बात ये है कि इसका निर्माण पानी के अंदर बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें