Source: Pexel
Source: Pexel
क्या आप एडवेंचर लवर्स हैं और नए साल के मौके पर कहीं बाहर घूमने का प्लैन बना रहे हैं, तो इन 5 रोड ट्रिप्स पर जरूर से जाएं।
Source: imprashantrajpurohit/insta
महाराष्ट्र का बहुत ही खूबसूरत रास्ता माना है। ड्राइविंग करते समय आपको वहां की वादियों के अलग ही नजारे देखने को मिलेंगे। हर नुक्क्ड़ पर आपको पानी के जलाशय देखने को मिलेंगे। मुंबई से पुणे के बीच की दूरी 200 किलोमीटर है।
Source: my_mysuru/insta
बैंगलोर से मैसूर के बीच की दूरी 145कि.मी. है, इस रास्ते को आप सिर्फ 5 से 6 घंटे में पूरा कर सकते हैं। रास्ते में पड़ने वाली हरियाली देख आपकी आत्मा तृप्त हो जाएगी और यहां बीच में पड़ने वाले ढाबों का तो क्या ही कहना।
Source: dreamcatcher_996/insta
उत्तर पूर्व की खूबसूरती देखनी हो अगर तो एक बार गुवाहाटी से शिलांग का रोड ट्रिप जरूर करें। शिलांग एक छोटा पहाड़ी शहर है, जो देवदर के पेड़ों से घिरा हुआ है, जिसे देखकर आप यही कहेंगे कि हम यहां पहले क्यों नहीं आए। गुवाहाटी से शिलांग के बीच की दूरी 110 कि.मी. है।
Source: jaipur_the_beautiful_city/insta
राजधानी से रजवाड़े तक, ये रास्ता हर ट्रेवलर की लिस्ट में आता है। इन रास्तों में आपको रंग बिरंगी जगहों से लेकर रेगिस्तान तक सब दिखेगा। साफ सुथरी सड़कों को तो देखकर आप यही कहेंगे कि यहां क्या हर मिनट पर साफ सफाई होती है। जयपुर से अजमेर की बीच की दूरी 175 कि.मी. है।
Source: walkwithchennai/insta
ईस्ट कोस्ट रोड के इन रास्तों का मजा सिर्फ और सिर्फ रोड ट्रिप के दौरान ही लिया जा सकता है। अनगिनत जलाशय और हरी भरी जगहों के साथ यह 160 कि.मी. का रास्ता कब निकल गया आपको पता भी नहीं चलेगा। साउथ इंडिया का यह रास्ता बेहद ही खूबसूरत माना जाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें