Jul 11, 2023Vivek Yadav
Source: Social Media
भारत का लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया का सबसे बड़ा घर माना जाता है। ये घर मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी बड़ा है। आइए जानते हैं इसके बारे में:
Source: Social Media
गुजरात के वडोदरा में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस इतना बड़ा है कि, इसमें एक छोटा सा शहर भी बस सकता है। 3,04,92,000 वर्ग फीट यानी करीब 700 एकड़ में फैला हुआ है।
Source: Social Media
लक्ष्मी निवास मराठा सम्राज्य के शाही वंश वडोदरा के गायकवाड़ का हुआ करता था। वर्तमान में इस पैलेस के मालिक समरजीत गायकवाड़ हैं।
Source: Social Media
महल में मोती बाग क्रिकेट ग्राउंड, बगीचा, बड़े फाउंटेन, राने शस्त्रगार, मूर्तियों का कलेक्शन, स्विमिंग पूल, क्लब हाउस, जिम, गोल्फ कोर्स मोती बाग पैलेस, माकरपुरा पैलेस, प्रताप विलास पैलेस और महाराज फतेह सिंह म्यूजियम स्थिति है।
Source: Social Media
इस महल में प्रेम रोग, सरदार गब्बर सिंह, दिल ही तो है, ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस पैलेस को शादी के लिए बुक कराया जा सकता है।
Source: Social Media
इसे देखने के लिए टिकट लगता है। ऑडियो टूर के लिए 200 रुपय की टिकट लगती है। सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक यहां घूम सकते हैं।
Source: Social Media
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें