बादाम के फूलों से गुलजार हुई कश्मीर की वादियां, मन को मोह लेगा ये नजारा

जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है और वसंत ऋतु आ रही है वैसे-वैसे कश्मीर की वादियों का भी मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा है।

कश्मीर का बादामवारी गार्डन काफी मशूर हैं जो पर्यटकों का भी आकर्षण का केंद्र रहता है।

दरअसल, इस मौसम में बादाम के पेड़ों पर नए फूल आते हैं जिसका नजारा बेहद खूबसूरत होता है।

कश्मीर की वादी का ये नाजारा कुछ वैसा ही होता है जैसे जापान के मशहूर सकुरा (चेरी ब्लॉसम) में रहता है।

इस मौसम में कश्मीर घाटी गुलाबी और सफेद रंगों से खिल उठती है।

बादामवारी गार्डन में बादाम के पेड़ हैं जो वसंत ऋतु में बादाम के फूलों से लद जाते हैं।

इतिहासकारों की मानें तो इस बाग को 15वीं शताब्दी में सुल्तान जैन-उल-आबिदीन के शासनकाल के दौरान बनाया गया था और इसे शाही विश्राम स्थल के रूप में जाना जाता था।

बता दें कि, इस मौसम के आते ही जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग बादाम ब्लॉसम फेस्टिवल का भी आयोजन करता है।

इस आयोजन में खूब भीड़ रहती है और बाग की खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं।