May 14, 2024

किस पर्वत पर अपने आप बन जाती है ओम की आकृति? जानें कहां है

Vivek Yadav

भारत में वैसे तो कई रहस्यमयी जगहें हैं लेकिन एक पहाड़ ऐसा है जहां पर ओम की आकृति अपने आप बन जाती है।

Source: @natasha_mahar_/Insta

इस पहाड़ का नाम ही है 'ओम पर्वत' जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित है।

Source: @natasha_mahar_/Insta

हिंदू धर्म में इस पर्वत का खास महत्व है। कहा जाता है कि इसका कनेक्शन सीधा भगवान शिव से है।

Source: @natasha_mahar_/Insta

ओम पर्वत के धार्मिक और पौराणिक महत्व का वर्णन, रामायण एवं वृत्त पुराण और महाभारत जैसे ग्रंथों में भी मिलता है।

Source: @natasha_mahar_/Insta

मान्यताओं के अनुसार स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितना ही महत्व दिया गया है।

Source: @natasha_mahar_/Insta

कहा जाता है कि इस स्थान पर पहुंचकर मनुष्य शून्य हो जाता है और शिव शक्ति का उसे आभास होता है।

Source: @natasha_mahar_/Insta

यहां हर साल बर्फ से ओम की आकृति बन जाती है। इसे आदि कैलाश या छोटा कैलाश नाम से भी जाना जाता है। जब इस पर्वत पर सूर्य की पहली किरण पड़ती है तो ओम शब्द अपने आप चमकने लगता है।

Source: @yatra_to_adikailash/Insta

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ओम पर्वत पर आज भी भगवान शिव वास करते हैं और साथ ही यहीं से जग कल्याण करते हैं।

Source: @natasha_mahar_/Insta

गर्मी में लेना है सर्दी का मजा तो बना लें यहां घूमने का प्लान