ट्रैवलिंग के लिए टेस्टी एंड हेल्दी स्नैक्स

Source: Pexel

Source: Pexel

भूख को करें शांत

यात्रा को बनाना है मजेदार तो अपने साथ टेस्टी एंड हेल्दी फूड्स को पैक करना ना भूलें क्योंकि रास्ते में यही आपकी भूख को शांत करने का करेंगे काम –

Source: Pexel

स्वीट कॉर्न

ट्रैवलिंग पर निकल रहे हो तो आप अपनी फूड पैकिंग में स्वीट कॉर्न को जरूर से रखें। स्वीट कॉर्न पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसको खाने से आपका पेट काफी देर तक भरा रहेगा।

Source: Pexel

पॉपकॉर्न

ट्रैवलिंग पर निकल रहे हो और साथ में पॉपकॉर्न ना हो ये भला कैसे हो सकता है। पॉपकॉर्न काफी हल्का होता है और आपको फिट भी रखता है।

Source: divs_dfoodie/insta

मखाना

मखाना में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है, इसलिए जब भी यात्रा पर कहीं जाएं तो मखाना ले जाना ना भूलें क्योंकि इनको खाने से आप रे सफर के दौरान एनर्जेटिक रहेंगे।

Source: Pexel

आलू के चिप्स

यात्रा के दौरान आप आलू के चिप्स को भी अपने साथ कैरी कर सकते हैं क्योंकि ये भी आपकी भूख को शांत करने में मदद करेंगे।

Source: Pexel

जूस या शेक

हेल्दी ड्रिंक के तौर पर आप पानी के अलावा जूस या शेक को भी ट्रैवलिंग के दौरान पी सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

गर्मियों में सफर करने जा हैं तो साथ ले जाएं ये जरूरी सामान