ट्रैवलिंग के बाद चेहरे पर हो गई है टैनिंग तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

Source: Pexel

Source: Pexel

समर वैकेशन

गर्मी के मौसम में लोग समर वैकेशन पर खूब जाते हैं और ऐसे में आपके चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर जरूर पड़ता है।

Source: Pexel

टैन एंड टायर्ड

ट्रैवलिंग के दौरान तेज धूप और गर्म हवा से चेहरा टैन और टायर्ड हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय को आजमां सकते हैं –

Source: Pexel

एलोवेरा जेल

स्किन के लिए एलोवेरा जेल किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं जो टैनिंग को खत्म करने में मदद करते हैं।

Source: Pixabay

दही

सनबर्न में दही भी बहुत असरदार होती है। इसे लगाने से आपका चेहरा बिल्कुल फ्रेश नजर आने लग जाएगा।

Source: Pexel

नींबू

नींबू से टैनिंग में तुरंत राहत मिलती है। नींबू का रस अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें।

Source: Pexel

हल्दी

हल्दी भी चेहरे की टैनिंग हटाने में मदद करती है। आप चाहे तो हल्दी को दही में मिलाकर लगा सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें