Jul 12, 2023 Vivek Yadav

Source: REUTERS

स्पेन में सैन फर्मिन फेस्टिवल की धूम, मशहूर है बुल रेसिंग

स्पेन का सबसे प्रसिद्ध सैन फर्मिन फेस्टिवल का आयोजन हर साल पैम्पलोना शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें भीड़ में बैलों को दौड़ाया जाता है जिसे बुल रनिंग भी कहते हैं।

Source: REUTERS

इस उत्सव में भारी संख्या में लोग जुटते हैं आर इस भीड़ में बैलों को दौड़ाया जाता है, जिसे बुल रनिंग कहते हैं।

Source: REUTERS

बैलों को उकसाने के लिए लोग लाल रंग के कपड़े पहनते हैं।

Source: REUTERS

बुल रेस में लोग गंभीर रूप से जख्मी भी होते हैं लेकिन, इसके बाद भी लोगों के चहरे पर मुस्कान देखने को मिलती है।

Source:AP

'सैन फर्मिन उत्सव' 8 दिनों तक मनाया जाता है और आज इसका छठा दिन है।

Source:AP

रिपोर्ट की माने तो कहा जाता है कि, इस उत्सव की शुरुआज आस से सौ साल पहले संत अर्नेस्ट हेमिंग्वे ने की थी। जिसके बाद से लेकर आज तक ये स्पेन में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

Source: REUTERS

किसने की थी शुरुआत