मालदीव में बीच पर सोनाक्षी सिन्हा ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Source:@aslisona/Insta

मालदीव वेकेशन पर सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

Source:@aslisona/Insta

वेकेशन एन्जॉय करती सोनाक्षी

इन तस्वीरों में वो अपने वेकेशन को एन्जॉय करती दिख रही हैं। 

Source:@aslisona/Insta

आउटफिट

इन तस्वीरों में सोनाक्षी ब्लू एंड ग्रीन कलर के थ्री पीस को-ऑर्ड सेट में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source:@aslisona/Insta

इंटरनेट सेंसेशन

इन तस्वीरों के जरिए सोनाक्षी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

Source:@aslisona/Insta

कैप्शन

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जहां नीला है.... वहां हरा है।

Source:@aslisona/Insta

बिकिनी लुक

इससे पहले भी सोनाक्षी वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। इस वीडियों को बिकिनी लुक में नज़र आ रही हैं।

Source:@aslisona/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें