Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका हॉट अवतार देखने को मिल रहा है।
Source:@aslisona/Insta
शेयर की गई तस्वीरों में सोनाक्षी ब्लू कलर की बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का श्रग भी कैरी किया हुआ है।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''मरमेड स्पोटिंग'...मालदीव के साथ मेरा लव बॉन्डिंग मेरी हर यात्रा के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है और इस बार यहां रुकना और भी शानदार हो गया है।'
Source:@aslisona/Insta
इन तस्वीरों में सोनाक्षी अपना परफेक्ट बॉडी फिगर फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी का मालदीव के प्रति प्यार जग जाहिर है। मालदीव सोनाक्षी की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
Source:@aslisona/Insta
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी साल 2021 में अजय देवगन के साथ फिल्म 'भुज द प्राइड' में नज़र आई थीं।
Source:@aslisona/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें