Jan 29, 2024
भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं जिसकी अपनी-अपनी विशेषता है।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि देश का सबसे छोटा शहर कौन सा है। इस शहर का पेरिस से भी नाता है।
Source: pexels
भारत का सबसे छोटा शहर पंजाब का राज्य कपूरथला है।
Source: pexels
कपूरथला को पंजाब का पेरिस कहा जाता है। साल 2011 में जनसंख्या के आकड़ों के मुताबकि, यहां की कुल आबादी 98,916 थी।
Source: pexels
साल 2011 में कपूरथला में पुरुषों की संख्या 53,801 और महिलाओं की संख्या 45,115 थी।
Source: pexels
कपूरथला अपनी सफाई के लिए भी जाना जाता है।
Source: pexels
कपूरथला में आपको खूबसूरत इमारतें और सड़कें देखने को मिल जाएंगी। ये शहर काफी साफ सुथरा है जिसकी वजह से इसे पंजाब का पेरिस भी कहा जाता है।
Source: pexels
कपूरथला भारतीय रेलवे के लिए भी काफी महत्वपूर्ण स्थान है। यहीं पर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री है जहां ट्रेन के डिब्बे तैयार किये जाते हैं।
Source: pexels
इस देश में मौजूद है दुनिया की सबसे बड़ी कांच की इमारत