हरे-भरे और सुंदर वातावरण से घिरा ‘ऋषिकेश’

Image - Pexel

उत्तराखंड की वादियों में स्थित ऋषिकेश एक बेहद ही खूबसूरत पावन धार्मिक स्थल कहलाता है।

Image - Instagram

यहां के खूबसूरत प्राचीन, गंगा घाट, खूबसूरत परिदृश्य, आदि ऋषिकेश को पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Video - Instagram

योग राजधानी बनने के बाद ऋषिकेश पर्यटन में अचानक से तेजी आई, ऋषिकेश में हर साल लाखों लोग योग सीखने पहुंचते हैं।

Image - Pexel

गंगा तट पर स्थित हरिद्वार, ऋषिकेश से महज एक घंटे की दूरी पर बसा हुआ है। इसे हिंदुयों का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कहते हैं।

Video - Instagram

इस पावन धरती पर घूमने आने वाले पर्यटक यहां गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की प्राप्ति करते हैं।

Image - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram