एडवेंचर लवर के लिए बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है ऋषिकेश

Source:@uttarakhand_tourismofficial/Insta

लक्ष्मण झूला

लक्ष्मण झूला पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि लक्ष्मण भगवान ने यहां पर जूट की रस्सी से नदी पार की थी इसलिए इसका नाम लक्ष्मण झूला पड़ा।

Source:@uttarakhand_tourismofficial/Insta

राफ्टिंग

अगर आप ऋषिकेश गए हैं और आपने राफ्टिंग का लुत्फ नहीं उठाया तो आपका ट्रिप अधूरा है। यहां आप रिवर राफ्टिंग का मजा जरूर उठाएं। 

Source:@uttarakhand_tourismofficial/Insta

राम झूला

यह पुल गंगा नदी के ऊपर बना हुआ है। यहां आप पैदल चलते हुए गंगा नदी के अद्भूत दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

Source:@uttarakhand_tourismofficial/Insta

जंपिन हाइट्स

यह एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यह एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट जगह है। यहां आप 83 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग करने का आनंद ले सकते हैं। 

Source:pixabay

शिवपुरी 

शिवपुरी राफ्टिंग के लिए काफी फेमस है। यहां आप जंगलों और पहाड़ो पर भी एडवेंचर कर सकते हैं।

Source:@uttarakhand_tourismofficial/Insta

त्रिवेणी घाट

त्रिवेणी घाट गंगा नदी के तट पर स्थित है। यहां हर शाम महा आरती होती है जिसे देखने भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। 

Source:@uttarakhand_tourismofficial/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें