Jan 02, 2024 Vivek Yadav
Source: PTI
देश और दुनिया भर के भगवान श्री राम के श्रद्धालु जिस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहे थे उसे आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं।
अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है।
प्रभु राम के विराजमान होने का अनुष्ठान काशी के वैदिक विद्वान करेंगे और यजमान की भूमिका में पीएम मोदी होंगे।
ऐसे में अगर आप भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहली बार जा रहे हैं और मंदिर का रास्ता नहीं पता तो यहां पूरी जानकारी दी गई है।
अयोध्या धाम जंक्शन से राम मंदिर सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर है।
स्टेशन से ई-रिक्शा, ऑटो और इलेक्ट्रिक बस से राम मंदिर तक जा सकते हैं जिनका किराया 10 रुपये होता है।
इसके अलावा ट्रैवल एजेंसी से कैब भी बुक कर जा सकते हैं।
स्टेशन से उतरने के बाद रामपथ स्थित टेढ़ी बाजार से होकर राम मंदिर के लिए रास्ता जाता है।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें