Apr 13, 2024
दिल्ली समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान अपने चरम पर है। चिलचिलाती गर्मी में हर किसी का मन किसी बर्फीली जगह पर जाने का करता है ताकि उन्हें भीषण गर्मी से राहत मिल सके। यहां कुछ जगहों की लिस्ट दी गई है जहां आप गर्मियों में भी बर्फ का आनंद ले सकते हैं।
Source: pexels
नाथुलापास में एक तरफ बहती नदी और दूसरी ओर बर्फ से ढके पहाड़ देखते ही मन रोमांच से भर जाएगा। अप्रैल और मई के महीने में भी यहां बर्फबारी होती है, जिसका आप भरपूर आनंद ले सकते हैं।
Source: Sikkim Tourism
मनाली एक आकर्षक हिल स्टेशन है। यह पूरे साल पर्यटकों से भरा रहता है। यहां आपको स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोमोबिलिंग जैसे कई तरह के खेल खेलने का मौका मिलेगा।
Source: himachal_pictures/instagram
नारकंडा हिमाचल प्रदेश का एक सुंदर हिल स्टेशन है। यह जगह सेब के बागों से घिरा हुआ है। इस पहाड़ी शहर का स्लोप बिगिनर और एक्सपीरियंस्ड दोनों तरह के स्कीयर के लिए एकदम सही है।
Source: Shimla Tourism
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यदि आप गर्मियों में बर्फ इंजॉय करना चाहते हैं, तो उसके लिए यह इंडिया का सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
Source: Tour My India
सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर का ऐसा हिल स्टेशन है, जो गुलमर्ग की तुलना में टूरिस्ट के बीच कम पॉपुलर है। लेकिन यहां भी स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशू इंग किये जा सकते हैं।
Source: Tourism Of India
इंडिया के सबसे अच्छे स्की स्लोप्स औली में हैं। वहीं, यहां से हिमालय की खूबसूरती देखने लायक होती है। यह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशू इंग के लिए एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है।
Source: Uttarakhand Tourism
तवांग बर्फ प्रेमियों के लिए कम प्रसिद्ध है, लेकिन यह गर्मी में भी बहुत सुंदर दिखता है। यह स्थान बर्फ से ढके पीक्स से घिरा हुआ है। यहां आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और स्नोशू इंग के आनंद ले सकते हैं।
Source: pexels
जानिए दुनिया का वो अनोखा देश, जिसका नाम रखा गया एक महिला के नाम पर