Feb 02, 2024

ये है दुनिया की सबसे लंबी सड़क, जहां चलते-चलते पार कर जाएंगे 14 देश

Archana Keshri

पूरी दुनिया में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, जिसका इस्तेमाल हम और आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करते हैं। इन सड़कों पर लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं।

Source: pexels

भारत की सबसे लंबी सड़क NH-44 (राष्ट्रीय राजमार्ग-44) है जिसकी लंबाई 3,745 किलोमीटर है। ये श्रीनगर से शुरू होता है और कन्याकुमारी पर समाप्त होता है।

Source: pexels

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

Source: pexels

इस सड़रक का नाम है 'पैन-अमेरिकन हाईवे'। यह सड़क अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है।

Source: pexels

इसे दुनिया का सबसे लंबा रोड नेटवर्क कहा जाता है जो 14 देशों को कवर करता है।

Source: pexels

अपनी लंबाई की वजह से इस सड़क का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Source: pexels

इसकी लंबाई 30,000 किलोमीटर है। इस हाईवे को 14 देशों ने मिलकर बनाया है।

Source: pexels

इन देशों के नाम यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना है।

Source: pexels

ये है भारत का सबसे छोटा शहर, पेरिस से है नाता