ये है दुनिया की सबसे लंबी सड़क, जहां चलते-चलते पार कर जाएंगे 14 देश

पूरी दुनिया में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, जिसका इस्तेमाल हम और आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करते हैं। इन सड़कों पर लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं।

भारत की सबसे लंबी सड़क NH-44 (राष्ट्रीय राजमार्ग-44) है जिसकी लंबाई 3,745 किलोमीटर है। ये श्रीनगर से शुरू होता है और कन्याकुमारी पर समाप्त होता है।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

इस सड़रक का नाम है 'पैन-अमेरिकन हाईवे'। यह सड़क अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है।

इसे दुनिया का सबसे लंबा रोड नेटवर्क कहा जाता है जो 14 देशों को कवर करता है।

अपनी लंबाई की वजह से इस सड़क का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

इसकी लंबाई 30,000 किलोमीटर है। इस हाईवे को 14 देशों ने मिलकर बनाया है।

इन देशों के नाम यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना है।