Dec 31, 2025
नए साल के स्वागत को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह चरम पर है। शहरों से लेकर गांवों तक हर जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। लोग 31 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद नए साल का स्वागत करते हैं, लेकिन यह जश्न हर देश में एक ही समय पर नहीं होता।
Source: unsplash
धरती के अलग-अलग हिस्सों में समय क्षेत्र (Time Zone) अलग होने के कारण कहीं नया साल पहले आ जाता है तो कहीं बाद में। जब भारत में लोग नए साल की उलटी गिनती शुरू कर रहे होते हैं, तब दुनिया के कई देशों में लोग घंटों पहले ही नववर्ष का स्वागत कर चुके होते हैं।
Source: unsplash
खास बात यह है कि कुछ पड़ोसी देश भारत से महज 15 से 20 मिनट पहले या थोड़ी देर बाद नया साल मनाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले नया साल कहां मनाया जाता है और भारतीय समय के अनुसार कब-कहां नया साल शुरू होता है।
Source: unsplash
दुनिया में सबसे पहले नया साल किरिबाती (Kiribati) देश के लाइन आइलैंड्स में मनाया जाता है। यह देश इंटरनेशनल डेट लाइन के सबसे पूर्वी हिस्से में स्थित है, जिस वजह से यहां नया साल सबसे पहले दस्तक देता है।
Source: unsplash
भारतीय समय (IST) के अनुसार विभिन्न देशों में नए साल के आगमन का समय कुछ इस प्रकार है-
Source: unsplash
दोपहर 3:30 बजे
Source: unsplash
शाम 4:30 बजे
Source: unsplash
शाम 5:30 बजे
Source: unsplash
शाम 6:30 बजे
Source: unsplash
रात 8:30 बजे
Source: unsplash
रात 9:30 बजे
Source: unsplash
रात 10:30 बजे
Source: unsplash
रात 11:30 बजे
Source: unsplash
रात 11:45 बजे
Source: unsplash
रात 12:00 बजे
Source: unsplash
रात 12:00 बजे
Source: unsplash
भारत के पड़ोसी देशों जैसे नेपाल और बांग्लादेश में नया साल भारत से कुछ मिनट पहले मनाया जाता है, क्योंकि वहां का टाइम ज़ोन भारतीय समय से थोड़ा आगे है। वहीं श्रीलंका भारत के साथ ही आधी रात 12 बजे नया साल मनाता है।
Source: unsplash
दरअसल, पृथ्वी 24 अलग-अलग टाइम ज़ोन में बंटी हुई है। जैसे-जैसे पृथ्वी घूमती है, अलग-अलग देशों में सूरज उगने और ढलने का समय बदलता रहता है। इसी वजह से नया साल भी दुनिया में अलग-अलग समय पर आता है।
Source: unsplash
भारतीयों को पसंद आया यह देश, जानें घूमने में कितना आता है खर्च