भारत की इन ठंडी जगहों पर घूमने जरूर जाएं

Source:@himachaltourismofficial/Insta

तवांग

तवांग अरुणाचल प्रदेश में स्थित है। यह एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है। यहां आप काफी एन्जॉय कर सकते हैं।

Source:pexels

श्रीनगर

जम्मू कश्मीर में स्थित श्रीनगर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। 

Source:@jktourismofficial/Insta

सिक्किम

सिक्किम बहुत फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। बर्फ की चादर से ढके पहाड़ आपका मन मोह लेंगे।

Source:@sikkim.tourism/Insta

स्पीति

स्पीति हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह जगह अपने आप में बेहद खूबसूरत है।

Source:@himachaltourismofficial/Insta

रोहतांग पास

रोहतांग पास मनाली के पास स्थित है। यहां अक्सर बर्फबारी होती रहती है। 

Source:@himachaltourismofficial/Insta

लेह

लेह की पर्यटकों के बीच खास पहचान है। एडवेंचर लर्वस हर साल लाखों की संख्या में यहां आते हैं और सुकून के पल बिताते हैं।

Source:@utladakhtourism/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया मालदीव में हुए रोमांटिक, तस्वीरें हुईं वायरल