अयोध्या जाएं तो खाना ना भूलें वहां के ये खास स्ट्रीट फूड्स

Jan 05, 2024 Archana Keshri

(Photo: PTI)

अगर आप भगवान राम की नगरी अयोध्या घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां की मशहूर चीजों का आनंद लेना न भूलें। अयोध्या में खाने-पीने की कई चीजें मौजूद हैं जिनका स्वाद आपकी यात्रा को और भी मजेदार बना देगा।

(Photo: PTI)

यहां पर कई पारंपरिक खाने की चीजें टूरिस्ट को काफी आकर्षित करती हैं, चाहे वह स्ट्रीट फूड हो, मिठाइयां हो या ट्रेडिशनल व्यंजन। चलिए आपको बताते हैं यहां पर आपको किन चीजों का स्वाद जरूर लेना चाहिए।

(Photo: PTI)

रबड़ी

अयोध्या नगरी अपनी मीठी रबड़ी के लिए प्रसिद्ध हैं जो कटे हुए काजू और बादाम के साथ परोसी जाती है।

(Photo: Freepik)

दाल-कचौरी

अयोध्या में मूंगदाल और उरद दाल से तैयार कचौरी काफी फेमस है। राम मंदिर के दर्शन के साथ आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

(Photo: Freepik)

अयोध्या की चाट

अयोध्या में अगर आप दर्शन के लिए जा रहे हैं तो यहां की फेमस आलू चाट जरूर खाएं।  इस चाट को अयोध्या की चाट भी कहते हैं, जो खाने में काफी ज्यादा टेस्टी होते हैं।

(Photo: Freepik)

गब्बर के पकौड़े

अयोध्या में गब्बर के पकौड़े उतने ही मशहूर हैं जितने फिल्म 'शोले' का गब्बर। दरअसल, राम की पैड़ी के पास स्टॉल लगाने वाले पकौड़े वाले दुकानदार का नाम गब्बर है। उनके स्टॉल पर पकौड़े खाने वालों की काफी लंबी लाइन लगी रहती है।

(Photo: Freepik)

दही भल्ला

खट्टे-मीठे स्वाद से भरा दही भल्ला अयोध्या की फेमस स्ट्रीट फूड डिश है। भिगोई हुई दाल से बने वड़े और उन पर खट्टी-मीटी ताजी हरी चटनी इसे और तीखा और स्वादिष्ट बना देती है। 

(Photo: Freepik)

वेज बिरयानी

अयोध्या में विभिन्न प्रकार की सब्जियों, चावल और मसालों से बनी वेज बिरयानी काफी फेमस है। इसे वहां रायते के साथ परोसा जाता है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

(Photo: Freepik)