Jan 13, 2024
दुनिया में कई ऐसे शहर हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वहां भूतों का डेरा है और इन जगहों को हॉन्टेड घोषित किया गया है। चलिए आपको आज हम बताते हैं ऐसी ही भूतिया जगह के बारे में जहैं लोग रात में और अकेले जाने के नाम से भी घबरा जाते हैं।
Source: pexels
भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक राजस्थान के शहर भानगढ़ में स्थित भानगढ़ का किला है।
Source: rajasthan.gov.in
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित घोस्ट टाउन।
Source: visitcalifornia.com
जापान के नागासाकी के पास स्थित हाशिमा द्वीप।
Source: hashima-island.co.uk
इटली में क्रैको नाम का पहाड़ी गांव है, जो भूतों का शहर भी कहलाता है।
Source: cracosociety.net
इंग्लैंड में दक्षिणी तट पर स्थित आइल ऑफ वाइट बेहद डरावनी जगह बताई जाती है।
Source: visitisleofwight.co.uk
तुर्की में पहाड़ी पर स्थित कायाकोय गांव का घोस्ट टाउन है, जहां लगभग 500 से ज्यादा घर खंडहर है। इन खंडहर घरों की वजह से इसे भूतिया शहर कहा जाता है।
Source: villanisec.com
पेनसिल्वेनिया के शहर सेंट्रेलिया को भी भुतहा शहर के नाम से जाना जाता है। यहां सड़कों पर दरारें और सुनसान घरों में बहुत सी चीजें जली हुई दिखाती हैं।
Source: centraliapa.org
अजरबैजान के अगदम में भी एक भूतिया टाउन मौजूद है।
Source: visions.az
भारत के इस पड़ोसी देश में नहीं है एक भी ट्रैफिक सिग्नल, नहीं लगता जाम