Apr 24, 2024
चेन्नई (Chennai) को भारत का मेडिकल हब कहा जाता है। ये दुनियाभर में सस्ते इलाज के लिए फेमस है।
Source: govt-agency
इसे Health capital of india भी कहा जाता है क्योंकि यहां बड़ी से बड़ी बीमारियों के लिए हर प्रकार के ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं।
Source: pr-handout
दरअसल, चेन्नई में भारत से ही 40% लोग सस्ते और अच्छे इलाज के लिए आते हैं।
Source: govt-agency
तो दुनियाभर से यहां 45% लोग अगल-अलग समस्याओं के इलाज के लिए आते हैं।
Source: govt-agency
इतना ही नहीं भारत का सबसे पहला अस्पताल भी यहीं बना था।
Source: govt-agency
यहां Rajiv Gandhi Government General Hospital, साल 1664 में खुला था।
Source: govt-agency
यहां कई सारे मेडिकल अस्पताल हैं और ट्रीटमेंट के कई विकल्प मौजूद हैं।
Source: govt-agency
ये सिर्फ एलोपैथी ही नहीं, नेचुरोपैथी इलाज के लिए भी फेमस है।
Source: govt-agency
Junction किसे कहते हैं? जानें सेंट्रल, स्टेशन, जंक्शन और टर्मिनल का फर्क