Apr 24, 2024

भारत का Medical Hub है ये शहर! सस्ते इलाज के लिए दुनियाभर से आते हैं लोग

Pallavi Kumari

चेन्नई (Chennai) को भारत का मेडिकल हब कहा जाता है। ये दुनियाभर में सस्ते इलाज के लिए फेमस है।

Source: govt-agency

इसे Health capital of india भी कहा जाता है क्योंकि यहां बड़ी से बड़ी बीमारियों के लिए हर प्रकार के ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं।

Source: pr-handout

दरअसल, चेन्नई में भारत से ही 40% लोग सस्ते और अच्छे इलाज के लिए आते हैं।

Source: govt-agency

तो दुनियाभर से यहां 45% लोग अगल-अलग समस्याओं के इलाज के लिए आते हैं।

Source: govt-agency

इतना ही नहीं भारत का सबसे पहला अस्पताल भी यहीं बना था।

Source: govt-agency

यहां Rajiv Gandhi Government General Hospital, साल 1664 में खुला था।

Source: govt-agency

यहां कई सारे मेडिकल अस्पताल हैं और ट्रीटमेंट के कई विकल्प मौजूद हैं।

Source: govt-agency

ये सिर्फ एलोपैथी ही नहीं, नेचुरोपैथी इलाज के लिए भी फेमस है।

Source: govt-agency

Junction किसे कहते हैं? जानें सेंट्रल, स्टेशन, जंक्शन और टर्मिनल का फर्क