दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट से जाने में कितना आएगा खर्च?

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, 2025 का महाकुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के दिन से हो रही है।

कब से कब तक है महाकुंभ

13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाला यह आध्यात्मिक समागम दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है

शाही स्नान के दिन फ्लाइट की टिकट

लेकिन क्या आपको पता है कि पहला शाही स्नान कब है और दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट से जाने के लिए इस दिन टिकट का प्राइस क्या है।

दिल्ली से प्रयागराज जाने का समय

ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट मेक माई ट्रिप (makemytrip) के अनुसार अगर दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट से जाते हैं तो 1 घंटा 40 मिनट का समय लगेगा।

पहला शाही स्नान कब है?

महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है। इस दिन सभी 13 अखाड़े राजसी अंदाज में रथों पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ संगम स्नान करेंगे।

13 जनवरी को दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट की टिकट

अगर 13 जनवरी को नई दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट से जाते हैं तो मेक माई ट्रिप के अनुसार स्पाइस जेट विमान का सबसे कम किराया है। इस दिन का किराया इस वेबसाइट पर 7439 रुपये दिखा रहा है। ये 8 जनवरी का टिकट प्राइस है।

शाही स्नान वाले दिन सस्ता है टिकट

इसी तरह अगर शाही स्नान वाले दिन यानी 14 जनवरी को दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट से जाते हैं तो 13 जनवरी के मुकाबले काफी कम है।

इतनी है प्राइस

मेक माई ट्रिप के अनुसार 14 जनवरी शाही स्नान वाले दिन दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली सबसे सस्ती फ्लाइट इंडिगो की है। जिसका किराया 4168 रुपये है।